Uttarakhand Accident: अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई बाइक, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत
अल्मोड़ा के लोअर माल रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। राकेश कुमार और कृष्ण सिंह अपने बच्चे का हालचाल जानने के बाद घर लौट रहे थे तभी उनकी बाइक एक ट्रक से टकरा गई। राकेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कृष्ण सिंह ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय के लोअर माल रोड होटल मैनजमेंट के पास रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक सवार ने अस्पताल ले जाने से पहले दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर आवश्यक कार्रवाई की।
जानकारी अनुसार रविवार को अल्मोड़ा के ओढ़खोला निवासी 34 वर्षीय राकेश कुमार अपने एक अन्य साथी 30 वर्षीय कृष्ण सिंह निवासी पनुवानौला के साथ बाइक से अपने दो वर्षीय पुत्र का हालचाल जानने के बाद बेस अस्पताल से अपने घर को लौट रहे थे।
लौटते समय बेस अस्पताल से कुछ दूरी पर पहुंचने के बाद एचएम के समीप एक ट्रक से पास लेने के दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि ओढ़खोला निवासी राकेश कुमार की मौके पर मौत हो गई। जबकि कृष्ण सिंह बुरी तरह घायल हो गए।
घटना के बाद राहगीर घायल को लेकर अस्पताल को निकले। लेकिन घायल कृष्ण सिंह ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। बेस चौकी प्रभारी ब्रिज मोहन भट्ट ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पहुंची। पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना में दोनों युवकों की मौत हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।