Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rain In Almora: अल्मोड़ा में भारी बार‍िश के बाद जनजीवन प्रभावित, काफलीखान-भनोली मार्ग पर दीवार गिरी; मकानों को खतरा

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 10:37 PM (IST)

    अल्मोड़ा जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चौसाला-चिल सड़क मलबा आने से बंद है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। काफलीखान-भनोली मार्ग पर दीवार गिरने से घरों को खतरा है। सबसे ज्यादा बारिश अल्मोड़ा में दर्ज हुई है। आपदा प्रबंधन विभाग सड़कों को खुलवाने में जुटा है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    बार‍िश की वजह से काफलीखान-भनोली मार्ग पर दीवार गिरी।

    संवाद सूत्र, अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार की अपराह्न से रुक-रुककर वर्षा का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। इससे जनजीवन प्रभावित रहा। वर्षा के कारण चौसाला-चिल सड़क पर मलबा आने से यह सड़क दिनभर यातायात के लिए बंद रही। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, काफलीखान-भनोली मार्ग पर सड़क की दीवार गिरने से आसपास रह रहे लोगों के मकानों को खतरा उत्पन्न हो गया है। सर्वाधिक 29.8 मिलीमीटर वर्षा अल्मोड़ा में दर्ज की गई। पिछले 21 घंटे से रुक-रुककर हुई वर्षा से जनजीवन पर असर पड़ा है। इससे फड़ कारोबारियों की आजीविका प्रभावित हुई। वहीं मजदूरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    वर्षा के कारण मलबा आने से ब्लाक धौलादेवी की चौसाला-चिल सड़क यातायात के लिए बंद रही। इस सड़क के बंद होने से चौसाला, पोखरी, चिल, सिंधियामल्ला के ग्रामीणों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस सड़क पर कई स्थानों पर दरारें भी आ गई हैं। पीएमजीएसवाइ की ओर से सड़क को खोलने के लिए लोडर मशीन लगाई गई है।

    उधर, काफलीखान व भनोली क्षेत्र के लोगों ने काफलीखान-भनोली सड़क पर गिरी दीवार का जल्द निर्माण किए जाने की मांग उठाई है। साथ ही पूर्व में किए गए दीवार निर्माण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

    वर्षा को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क है। तहसीलों में कार्मिकों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। जिले में वर्षा से मलबा आने से बंद सड़कों को लोडर मशीनों के माध्यम से खुलवाया जा रहा है। - विनीत पाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, अल्मोड़ा