Rain In Almora: अल्मोड़ा में भारी बारिश के बाद जनजीवन प्रभावित, काफलीखान-भनोली मार्ग पर दीवार गिरी; मकानों को खतरा
अल्मोड़ा जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चौसाला-चिल सड़क मलबा आने से बंद है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। काफलीखान-भनोली मार्ग पर दीवार गिरने से घरों को खतरा है। सबसे ज्यादा बारिश अल्मोड़ा में दर्ज हुई है। आपदा प्रबंधन विभाग सड़कों को खुलवाने में जुटा है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

संवाद सूत्र, अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार की अपराह्न से रुक-रुककर वर्षा का दौर मंगलवार को भी जारी रहा। इससे जनजीवन प्रभावित रहा। वर्षा के कारण चौसाला-चिल सड़क पर मलबा आने से यह सड़क दिनभर यातायात के लिए बंद रही। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
उधर, काफलीखान-भनोली मार्ग पर सड़क की दीवार गिरने से आसपास रह रहे लोगों के मकानों को खतरा उत्पन्न हो गया है। सर्वाधिक 29.8 मिलीमीटर वर्षा अल्मोड़ा में दर्ज की गई।
वर्षा को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क है। तहसीलों में कार्मिकों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। जिले में वर्षा से मलबा आने से बंद सड़कों को लोडर मशीनों के माध्यम से खुलवाया जा रहा है। - विनीत पाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, अल्मोड़ा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।