Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Almora News: 32 राजस्व उपनिरीक्षकों का सैद्धांतिक प्रशिक्षण हुआ पूरा, नौ माह तक चला प्रशिक्षण

    अल्मोड़ा राजस्व पुलिस भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान में राजस्व उपनिरीक्षक प्रशिक्षण समापन समारोह मनाया गया। अब प्रशिक्षण प्राप्त 32 राजस्व उपनिरीक्षक विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कार्य करेंगे। डीएम ने सभी राजस्व उपनिरीक्षकों से पूरी लगन और ईमानदारी से कार्य करने का पाठ पढ़ाया।

    By Jagran NewsEdited By: Riya PandeyUpdated: Thu, 01 Jun 2023 05:55 PM (IST)
    Hero Image
    अल्मोड़ा: राजस्व पुलिस, भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान में राजस्व उपनिरीक्षक प्रशिक्षण समापन समारोह मनाया गया।

    जागरण संवादाता, अल्मोड़ा: राजस्व पुलिस, भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान में राजस्व उपनिरीक्षक प्रशिक्षण समापन समारोह मनाया गया। अब प्रशिक्षण प्राप्त 32 राजस्व उपनिरीक्षक विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कार्य करेंगे। डीएम ने सभी राजस्व उपनिरीक्षकों से पूरी लगन और ईमानदारी से कार्य करने का पाठ पढ़ाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विनीत ताेमर ने गुरुवार को समापन के अवसर पर कहा कि सैद्धांतिक प्रशिक्षण की अवधि में उन्होंने जो कुछ सीखा है, वह उसे अपने व्यवहार में लाकर जनहित के लिए कार्य करें। राजस्व उपनिरीक्षक प्रशासन की पहली कड़ी के रूप में महत्वपूर्ण स्थान रखता है इसलिए सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करना चाहिए। समय पर आम लोगों के कार्य हो। जो भी विकास योजनाएं व कानून व्यवस्था संबंधी कार्य हो उसे प्राथमिकता से पूरा करें। लोगों को आपके काम के ऊपर विश्वास पैदा हो।

    संस्थान के कार्यकारी निदेशक शिरीष कुमार ने भी सभी राजस्व उपनिरीक्षकों को आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रशिक्षु राजस्व उपनिरीक्षकों ने भी समारोह में अपने अपने विचार रखे।

    संस्थान में 32 राजस्व उपनिरीक्षकों ने अपना 9 माह का सैद्धांतिक प्रशिक्षण पूर्ण किया है। यह सभी प्रशिक्षण प्राप्त राजस्व उपनिरीक्षक विभिन्न क्षेत्रों में जाकर तीन माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर तहसीलदार कुलदीप पांडे, संस्थान के प्रशिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे।