अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में तीन दिनों के बाद ऑल इंडिया कोटे में अभ्यर्थी ने लिया प्रवेश
Almora Medical College सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल कालेज में तीन दिनों के बाद आखिरकार प्रवेश का खाता खुल गया है। गुरुवा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : Almora Medical College : सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल कालेज में तीन दिनों के बाद आखिरकार प्रवेश का खाता खुल गया है। गुरुवार को ऑल इंडिया कोटे के तहत प्रथम आवेदक ने प्रवेश लिया। अब आज यानी शुक्रवार को अंतिम दिन कोटे के तहत काउंसलिंग होगी। जबकि कॉलेज में राज्य कोटे की प्रवेश प्रक्रिया अब भी शुरू नहीं हो सकी हैं। अब यह प्रक्रिया नवंबर में होगी।
मेडिकल कालेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में 85 राज्य कोटा और 15 ऑल इंडिया कोटे समेत कुल 100 सीटों पर प्रवेश होना है। 24 अक्टूबर से प्रथम राउंड में ऑल इंडिया कोटे के तहत काउंसलिंग शुरू हुई। लेकिन दीपावली पर्व के अवकाश के चलते शुरू के तीन दिन यहां कोई भी अभ्यर्थी नहीं पहुंचा।
इधर गुरुवार को चौथे दिन राजस्थान से अभ्यर्थी ने पहुंच कॉलेज में प्रवेश ले लिया है। ऑल इंडिया कोटे में पहले प्रवेश के साथ ही काॅलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की कक्षा में प्रवेश का खाता खुल गया है। अब शुक्रवार को प्रथम राउंड की काउंसलिंग का अंतिम दिन है। अंतिम दिन यहां अन्य राज्यों से भी अभ्यर्थियों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
अब एक से चार नवंबर तक होगी राज्य कोटे की काउंसलिंग
मेडिकल काॅलेज में राज्य कोटे की काउंसलिंग शुरू नहीं हो सकी है। गुरुवार से चार नवंबर तक राज्य कोटे के तहत प्रवेश प्रक्रिया होनी थी। लेकिन गुरुवार से यहां राज्य कोटे की काउंसलिंग शुरू नहीं हो पाई।
हालांकि अपने स्तर से अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। लेकिन अब यह काउंसलिंग एक से चार नवंबर के बीच होगी। निर्धारित तिथि को अभ्यर्थियों को काॅलेज पहुंचना होगा।
प्रो. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य मेडिकल कालेज अल्मोड़ा ने बताया कि कॉलेज में राजस्थान से आए एक छात्र ने प्रवेश ले लिया है। शुक्रवार को पहले राउंड की ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग का अंतिम दिन है। इसके बाद नवंबर में काउंसलिंग होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।