Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Rain News: बारिश से वन्य जीव भी खतरे में, कोसी नदी में मिले गुलदार व सुअर के शव

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 04:21 PM (IST)

    अल्मोड़ा में भारी बारिश के कारण कोसी नदी में एक गुलदार और एक जंगली सुअर बह गए जिससे दोनों की मौत हो गई। वन विभाग ने गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि तेज बारिश और नदियों में उफान से वन्यजीवों के लिए खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोग नदियों के किनारों पर सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं।

    Hero Image
    Uttarakhand Rain News: बारिश से वन्य जीव भी खतरे में, कोसी नदी में मिले गुलदार व सुअर के शव

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। लगातार हो रही भारी बारिश अब इंसानों के साथ-साथ वन्यजीवों के लिए भी खतरा बन गई है। कोसी, रामगंगा और सरयू जैसी प्रमुख नदियां उफान पर हैं, जिससे जंगली जानवरों की जान पर बन आई है। सोमेश्वर क्षेत्र में बह रही कोसी नदी में एक गुलदार और एक जंगली सुअर बहते हुए दिखाई दिए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, दोनों जानवरों की नदी में बहने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो पाएगी। वहीं, जंगली सुअर का शव नदी किनारे बरामद हुआ।

    विशेषज्ञों का मानना है कि तेज बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों से बहकर आने वाले मलबे और उफान मारती नदियां वन्यजीवों के लिए बड़ा खतरा साबित हो रही हैं। 

    कोसी और सरयू जैसी नदियों के जलस्तर में अचानक हुई बढ़ोतरी से जानवर सुरक्षित ठिकानों से भटककर बहाव में फंस रहे हैं। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भी दहशत है। लोग अब नदियों के किनारों पर सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं।