Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Almora Forest Fire : उत्तराखंड अल्मोड़ा के जंगल में भीषण हादसा; जंगल की आग बुझाते समय चार वन कर्मियों की जलकर मौत

    Updated: Thu, 13 Jun 2024 08:10 PM (IST)

    गुरुवार की दोपहर वन विभाग के कर्मचारियों को बिनसर अभयारण्य स्थित गैराड़ बुरुश कुटिया के पास जंगल में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद वन विभाग के कर्मी विभागीय बोलेरो गाड़ी यूके 01-जीए-0124 से घटनास्थल पर पहुंचे। कर्मी जंगल की आग बुझाने मौके पर गए। लेकिन आग बुझाने से पहले ही कर्मचारी आग की भयंकर लपटों में घिर गए और बुरी तरह झुलस गए।

    Hero Image
    Almora Forest Fire : उत्तराखंड अल्मोड़ा के जंगल में भीषण हादसा

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : बिनसर अभ्यारण क्षेत्र स्थित गैराड़ के पास जंगल की आग बुझाते समय झुलस कर चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग गंभीर हैं। यह सभी वन विभाग के अस्थायी कर्मचारी बताए जा रहे हैं। इनमें एक वन रक्षक है। इस बार फायर सीजन में अब तक वनाग्नि से अल्मोड़ा जिले में नौ लोगों की मौत हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों में वन विभाग के कर्मचारी और पीआरडी जवान शामिल 

    बिनसर अभयारण्य स्थित गैराड़ के जंगल में आग बुझाने के दौरान दावानल की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में वन विभाग के स्थाई, अस्थाई कर्मचारी और पीआरडी जवान शामिल हैं। कर्मचारी आग लगने की सूचना के बाद उसे रोकने जंगल पहुंचे थे। घटना के बाद स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।

    सरकारी गाड़ी भी जलकर राख 

    गुरुवार की दोपहर वन विभाग के कर्मचारियों को बिनसर अभयारण्य स्थित गैराड़ बुरुश कुटिया के पास जंगल में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद वन विभाग के कर्मी विभागीय बोलेरो गाड़ी यूके 01-जीए-0124 से घटनास्थल पर पहुंचे। कर्मी जंगल की आग बुझाने मौके पर गए। लेकिन आग बुझाने से पहले ही कर्मचारी आग की भयंकर लपटों में घिर गए और बुरी तरह झुलस गए।

    आग में झुलसने से चार वन कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आपातकालीन सेवा 108 की मदद से बेस चिकित्सालय लाया गया। जहां उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल कृष्ण कुमार और कुंदन सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं आग की चपेट में वाहन भी जलकर खाक हो गया।

    सूचना के बाद वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। इधर, डीएफओ सिविल सोयम ध्रुव मर्ताेलिया ने बताया कि दावानल में चार की मौत हो गई है, चार लोग गंभीर रूप से घायल है।

    मृतकों की सूची

    मृतकों की सूची दीवान राम उम्र 35 फारेस्ट गार्ड, निवासी भेटूली करन आर्या, उम्र 21 फायर वाचर, निवासी भेटूली त्रिलोक मेहता 56 फारेस्ट गार्ड, निवासी बाड़ेछीना पूरन मेहरा 52 पीआरडी जवान, निवासी कलौन

    घायलों की सूची

    कृष्ण कुमार पुत्र नारायण राम उम्र 21 फायर वाचर, निवासी अयारपानी कैलाश भट्ट 44, पुत्र बद्री दत्त दैनिक श्रमिक वन विभाग, निवासी भट्ट घनेली भगवत सिंह भोज 38 पुत्र बची सिंह, चालक निवासी अयारपानी कुंदन नेगी 44 पुत्र प्रताप सिंह, पीआरडी निवासी खांकरी ------ संतोष बिष्ट।