अजय टम्टा ने किया क्वारब की पहाड़ियों का निरीक्षण, बोले- केंद्र सरकार उत्तराखंड के आपदा पीड़ितों के साथ
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर क्वारब की पहाड़ियों का निरीक्षण किया और ट्रीटमेंट में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य में प्रदेश सरकार के साथ है। आपदा से सड़कों और पुलों को भारी क्षति पहुंची है। टम्टा ने आपदा राहत कार्यों में हर मदद का आश्वासन दिया।

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर दरकती क्वारब की पहाड़ियों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को बरसात के बाद पहाड़ी के ट्रीटमेंट में तेजी लाने के सख्त निर्देश भी दिए।
इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से राहत व बचाव कार्य चलाए जा रहे है। केंद्र सरकार इस कार्य में प्रदेश सरकार के साथ है।
क्वराब की पहाड़ियों के निरीक्षण के बाद पत्रकार वार्ता में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि उत्तरकाशी के धराली, चमोली जिले के थराली, पिथौरागढ़ और चम्पावत में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं से सड़कों को भारी क्षति पहुंची है। उन्होंने बताया कि जिन जिलों में भी सड़कों और पुलों को नुकसान हुआ है, वहां शीघ्र ही आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
केंद्र सरकार आपदा राहत व पुनर्निर्माण कार्यों में उत्तराखंड सरकार को हर प्रकार की मदद उपलब्ध कराएगी। प्रदेश की सड़कों के पुनर्निर्माण और ट्रीटमेंट में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उत्तराखंड केंद्र की प्राथमिकता सूची में है और आपदा राहत कार्यों को तुरंत गति दी जाएगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा ने बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से प्रदेश के विभिन्न आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया है। वहां प्रभावित लोगों से बातचीत कर उन्हें आश्वस्त किया गया कि केंद्र व राज्य सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है। बरसात के मौसम के बाद सड़काें के नए प्रोजेक्टों पर भी कार्य करने की योजना हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।