शिक्षा मंत्री के खिलाफ एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुतला फूंका
शिक्षा मंत्री के सेवानिवृत्त शिक्षकों के पुनः नियुक्ति पर रखने संबंधी बयान पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भड़क गया।
रानीखेत, अल्मोड़ा [जेएनएन]: शिक्षा मंत्री के सेवानिवृत्त शिक्षकों के पुनः नियुक्ति पर रखने संबंधी बयान पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भड़क गया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक में नारेबाजी कर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक में शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला आग के हवाले किया।
इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों की पुनः नियुक्ति किए जाने से युवा बेरोजगारों के हितों से खिलवाड़ होगा। साथ ही बेरोजगारी को बढ़ावा मिलेगा।
वक्ताओं ने शिक्षा मंत्री से बयान के लिए माफी मांगने की मांग भी उठाई। चेतावनी दी की बयान वापस नहीं लिया गया तो प्रदेश भर में आंदोलन किया किया जाएगा। इस दौरान नगर मंत्री मनीष भेसौड़ा, गौरव पांडे, अक्षय पांडे, दीपक बिष्ट, हिमांशु पांडे, गौरव कुमार, कमल अधिकारी, कुशाग्र सिंह, कपिल बिष्ट आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।