Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रानीखेत में टेबल टेनिस में आरव व अमोग फाइनल में

    रानीखेत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रेमियों ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद का स्मरण किया गया।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 29 Aug 2021 10:43 PM (IST)
    Hero Image
    रानीखेत में टेबल टेनिस में आरव व अमोग फाइनल में

    संवाद सहयोगी, रानीखेत : राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रेमियों ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद का भावपूर्ण स्मरण किया। इस अवसर पर मिशन इंटर कॉलेज में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग में आरव पार्की व अमोग बिष्ट ने फाइनल में प्रवेश किया। जबकि सीनियर वर्ग में डा. दीपप्रकाश पार्की व धीरेंद्र बिष्ट ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबले आज खेले जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमआइसी के सभागार में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता व युवा व्यवसायी पप्पी मेहता ने किया। दो वर्गों में खेली गई प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में आरव पार्की ने सारांश शर्मा को 11-4, 11-7 से तथा अमोग बिष्ट ने मयंक जोशी को 11-9 तथा 11-8 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। आयोजक मंडल के मनमोहन देव व गोविंद परिहार ने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 33 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। दीप बिष्ट व पुष्कर अधिकारी निर्णायक रहे। इस दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी गोविंद सिंह बिष्ट, प्रभात मेहरा, सुमित गोयल, धीरज वर्मा, उमेश बिष्ट, गोविंद रावत, संजय बिष्ट आदि मौजूद रहे।

    ==========

    खेल मैदान न होने पर जताई चिंता

    संस, रानीखेत : वरिष्ठ खिलाड़ियों ने गांधी पार्क में एकत्र होकर मेजर ध्यान चंद का भावपूर्ण स्मरण किया। इस दौरान वक्ताओं ने रानीखेत में खेल मैदान की कमी पर चिंता जताई। कहा एक अदद खेल मैदान न होने से यहां की प्रतिभाओं का राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिलता है। इस दौरान जिलाध्यक्ष हाकी संघ अगस्त लाल साह, कैलाश पांडे, हिमांशु उपाध्याय, खजान जोशी, मुकेश साह, किरन लाल साह, अनिल वर्मा, महेश आर्या आदि मौजूद रहे।

    इधर राजकीय महाविद्यालय में बैडमिंटन प्रतियोगिता के शिक्षक वर्ग में डा. प्रभात द्विवेदी व डा. आरके सिंह की जोड़ी ने प्रथम स्थान हासिल किया। छात्र वर्ग में विनोद सिंह व कार्तिक देवराड़ी विजेता रहे। क्रीड़ा प्रभारी डा. रूचि साह ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे। इस दौरान डा. आरके साह, डा. जेएस रावत, डा. बीबी भट्ट आदि मौजूद रहे।