Raniket News: एक ही स्कूल के 5 शिक्षकों पर कार्रवाई, शासन ने सभी को विद्यालय से हटाया, दर्ज थे गंभीर मुकदमे
Raniket News अपर निदेशक ने शिक्षकों को अन्यत्र संबद्ध करने का हवाला देते हुए सीईओ को विवादित शिक्षकों को तत्काल जीआइसी भुजान (GIC Bhujan) से कार्यमुक् ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, रानीखेत : जीआइसी भुजान (GIC Bhujan) में शिक्षकों के विवाद पर शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाकर पांच शिक्षकों को जीआइसी भुजान से दूसरे विद्यालयों में संबद्ध कर दिया है। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा रामकृष्ण उनियाल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र के माध्यम से आदेश जारी कर तत्काल शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में भेजने तथा कार्यभार ग्रहण करवा निदेशालय को सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उच्चाधिकारियों के आदेश को अभिभावकों तथा क्षेत्रवासियों ने विद्यार्थी व विद्यालय हित में करार दिया है।
ये है मामला
जीआइसी भुजान में शिक्षकों के आपसी विवाद से शैक्षणिक माहौल बिगड़ने से गुस्साए अभिभावकों, पूर्व छात्रों की विवादित शिक्षकों को विद्यालय से हटाने की मांग पर शिक्षा विभाग ने अमल कर दिया है।
- बता दें कि पहले एक शिक्षिका ने प्रभारी प्रधानाचार्य, एक महिला शिक्षिका और एक अन्य शिक्षक के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न करने, धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए राजस्व पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था।
- यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि पुराने मामले में आरोपित महिला शिक्षिका ने एक अन्य शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करा दिया।
इन शिक्षकों पर कार्रवाई
इन घटनाओं से विद्यालय लगातार चर्चा में आ गया, जिससे मामला शासनस्तर तक पहुंच गया। इधन लगातार विवाद बढ़ने पर अभिभावक व पूर्व छात्र व क्षेत्रवासी सड़क पर उतर आए।
- मामले की गंभीरता को देख अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा रामकृष्ण उनियाल ने आरोपों से घिरे वाणिज्य विषय के प्रवक्ता व पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य पंकज साह को जीआइसी मानिला (सल्ट), अंग्रेजी प्रवक्ता मृणाल नेगी को जीआइसी शीतलाखेत (हवालबाग), इतिहास प्रवक्ता शकील सिद्दीकी को जीआइसी कुलाण्टेश्वर (स्याल्दे), हिंदी प्रवक्ता मिथिलेश्वर सिंह को जीआइसी बेड़गांव (ताड़ीखेत) और वत्सला टोलिया को जीआइसी नाई संबद्ध कर दिया गया है।
अपर निदेशक ने जारी किया आदेश
अपर निदेशक ने विद्यालय में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिक्षकों को अन्यत्र संबद्ध करने का हवाला देते हुए सीईओ को विवादित शिक्षकों को तत्काल जीआइसी भुजान से कार्यमुक्त करने तथा संबद्ध विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करवा सूचना निदेशालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।