Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीपीकेएएस में 47 वां कृषि विज्ञान मेले का आयोजन, मोटे अनाज पर दिया गया जोर; उत्पादन से आत्मनिर्भर बनेगा उत्तराखंड

    By chandrashekhar diwediEdited By: riya.pandey
    Updated: Thu, 19 Oct 2023 05:54 PM (IST)

    अल्मोड़ा में विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (वीपीकेएएस) में 47 वां कृषि विज्ञान मेले का आयोजन हुआ। श्री अन्न अपनाएं पोषण सुरक्षा बढ़ाएं थीम पर आयोजित मेले के दौरान कहा कि पौष्टिकता से भरपूर मोटे अनाज में जल्द उत्तराखंड आत्मनिर्भर बनेगा। गुरुवार को कृषि विज्ञान मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा ने किया। टम्टा ने उत्पादित बीज व तकनीकी भारत के 24 राज्यों में पहुंचाने की प्रशंसा की।

    Hero Image
    वीपीकेएएस में 47 वां कृषि विज्ञान मेले का आयोजन

    जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (वीपीकेएएस) में 47 वां कृषि विज्ञान मेले का आयोजन हुआ। श्री अन्न अपनाएं पोषण सुरक्षा बढ़ाएं थीम पर आयोजित मेले के दौरान कहा कि पौष्टिकता से भरपूर मोटे अनाज में जल्द उत्तराखंड आत्मनिर्भर बनेगा। गुरुवार को कृषि विज्ञान मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि संस्थान ने शोध कार्यों विशेष रूप से मृदा परीक्षण, रोग-कीट नियंत्रण, फसल उत्पादन, सफेद मंडुवा उत्पादन के साथ ही प्रसंस्करण, तकनीकी विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। उन्होंने उत्पादित बीज व तकनीकी भारत के 24 राज्यों में पहुंचाने की प्रशंसा की।

    कृषि क्षेत्र में योगदान से बढ़ सकती है आजीविका

    विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि कृषक दृढ़ इच्छा शक्ति रखकर कृषि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं और आजीविका को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्र में स्वैच्छिक चकबंदी के महत्व पर प्रकाश डाला। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कृषि की रीढ़ बताते हुए काश्तकारों को प्रोत्साहित किया।

    जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के निदेशक डा. जय प्रकाश जायसवाल ने संस्थान की प्रजाति एवं लघु यंत्रों के विकास के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए इसके महत्व को बताया।

    वीएल पालीटनल के निर्माण के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर

    इस अवसर पर वीएल पालीटनल के निर्माण हेतु संस्थान तथा परासर एग्रोटेक बायो प्राईवेट लिमिटेड, वाराणसी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। संस्थान के निदेशक डा. लक्ष्मीकांत ने संस्थान के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर डा. बीएम पांडे, डा. अनुराधा, डा. रमेश सिंह पाल, डा. निर्मल कुमार हेडाऊ आदि मौजूद थे।

    विकसित गेहूं, मटर, मसूर प्रजातियों का लोकार्पण

    कृषि विज्ञान मेले में संस्थान में विकसित गेहूं की वीएल कुकीज़, सब्जी मटर की वीएल उपहार तथा मसूर की वीएल मसूर 150 का लोकार्पण किया गया। इसके साथ वार्षिक प्रतिवेदन 2022 तथा संस्थान समाचार पत्रिका का विमोचन किया गया। सीआईएई वीएल मल्टीक्राप थ्रैशर का भी लोकार्पण किया गया।

    प्रगतिशील काश्तकार सम्मानित

    मेले के दौरान प्रगतिशील किसान मदन मोहन गिरी, मोहन सिंह बिष्ट, दीपक कुमार, महिपाल टम्टा, लीला देवी, पूरन आर्य व प्रहृलाद कोश्यारी को पुरस्कृत किया गया।

    यह भी पढ़ें - सिस्टम के चक्कर काट रहे पलायन की मार झेल रहे पहाड़ी युवक, बिजली कनेक्शन के पांच साल बाद सवा लाख का बिल भी भेज दिया विभाग