फसल को सूअरों से बचाएगा एक्स गार्ड दवा
संवाद सहयोगी, मानिला : अब ग्रामीणों की मेहनत की फसल को जंगली सुअरों से बचाने के लिए एक कारगर उपाय ढू
संवाद सहयोगी, मानिला : अब ग्रामीणों की मेहनत की फसल को जंगली सुअरों से बचाने के लिए एक कारगर उपाय ढूंढ लिया गया है। इसके लिए एक्स गार्ड नाम से एक नई दवाई इजात की गई है। जो जंगली जानवरों एवं सूअरों से कृषि फसल को रहे नुकसान से बचाने में काफी मददगार साबित होगा।
मानिला में एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना एवं मा मानिला देवी आजीविका स्वायत्त सहकारिता कुणीधार की पहल पर ग्लोबल ग्रीन सर्विसेस द्वारा ग्रामसभा नकतूरा में एक्स गार्ड दवा का प्रदर्शन किया गया। ग्लोबल ग्रीन सर्विसेस उत्तराखंड के फील्ड हैड मनोज सिंह ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में विगत पंद्रह बीस वर्षो से सुअरों एवं बंदरों के बढ़ते आतंक से कृषि उपज में तेजी से गिरावट आयी है। जिससे यहां के कास्तकारों को भारी नुकसान हो रहा है। परिणामस्वरूप आबाद कृषि भूमि बंजर होती चली जा रही है। जो पलायन का भी मुख्य कारण है। नकतूरा में एक्स गार्ड का प्रदर्शन के दौरान बताया कि यह दवा सूअरों की रोकथाम के साथ जैविक खाद का काम भी करेगी। इसका प्रभाव 30 दिन तक प्रभावी रहेगा। इससे निकलने वाली गंध सूअरों को फसल से दूर रखेगी। यह दवा कृषकों को महिला समूहों के माध्यम से प्राप्त होगी। इस दौरान मां मानिला स्वायत्त सहकारी समिति की अध्यक्ष भगवती तिवारी, तकनीकी विशेषज्ञ मनोज धौलाखंडी, गणेश लाल, मुकेश, तेग सिंह, खीम सिंह, सीमा देवी, संतोष देवी, प्रहलाद सिंह आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।