Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेड में दिखा जवानों का जज्बा

    By Edited By:
    Updated: Mon, 22 Feb 2016 05:24 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: सशस्त्र सीमा बल के क्षेत्रक मुख्यालय एनटीडी अल्मोड़ा का मैदान सोमवार को बहु

    संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा: सशस्त्र सीमा बल के क्षेत्रक मुख्यालय एनटीडी अल्मोड़ा का मैदान सोमवार को बहुरंगी छटा से लबरेज रहा। एसएसबी के जवानों की टुकडि़यों ने कर्णप्रिय बैंड धुन के बीच शानदार परेड के जरिये जज्बे का प्रदर्शन किया। एक ओर छोलिया नृत्य ने रंग जमाया, तो दूसरी ओर साहसिक करतबों व बच्चों की प्रस्तुतियों ने मन मोहा। यह मौका था एसएसबी के सीमांत मुख्यालय रानीखेत के पांचवें स्थापना दिवस का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थापना दिवस समारोह का आगाज सुबह एनटीडी स्थित एसएसबी के मैदान में भव्य परेड से हुआ। परेड के जरिये जवानों ने जज्बे का एहसास कराया। परेड में रानीखेत सीमांत मुख्यालय के अधीन आने वाली छह वाहिनियों ने हिस्सा लिया। जिसमें महिला जवानों की टुकड़ी तथा बैंड व निशान टोली भी शामिल थी। परेड की अगुवाई 39वीं वाहिनी पलिया के उप सेनानायक लोकेश कुमार सिंह ने की, जबकि द्वितीय परेड कमांडर मोहित वर्मा रहे। समारोह के मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा बल के अपर महानिदेशक सुरजीत सिंह देशवाल (भारतीय पुलिस सेवा) ने सीमांत मुख्यालय रानीखेत के महानिरीक्षक श्याम सिंह की उपस्थिति में परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अपर महानिदेशक सुरजीत सिंह देशवाल ने एसएसबी के हर क्षेत्र में हो रहे प्रयासों को सराहनीय बताया और कहा कि सीमा की निगरानी के साथ ही आंतरिक सुरक्षा व अन्य कार्यो में बल की निष्ठा व लगन सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कुछ ही वर्षो में एसएसबी नये रूप में उभरकर सामने आएगी। उन्होंने बल के जवानों का आह्वान किया कि निष्ठा से दायित्व का निर्वहन कर जज्बा कायम रखें।

    सीमांत मुख्यालय रानीखेत के महानिरीक्षक श्याम सिंह ने सीमांत अंतर्गत चल रही गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बल सीमा पर पैनी निगाह रखे हुए है। समारोह में जवानों व बच्चों ने विविध कार्यक्रमों से समां बाधा। समारोह में जिलाधिकारी सविन बंसल, सीडीओ प्रकाश चंद्र, एसपी केएस नगन्याल, एसएसबी के पीलीभीत के उप महानिरीक्षक केपी सिंह, क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा के उप महानिरीक्षक पुष्कर सिंह मेहरा, 11वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश ठाकुर, 5वीं वाहिनी के कमांडेंट रंजीत सिंह, उप कमांडेंट जीसी पांडे, एचसी बिष्ट, सहायक कमांडेंट आरसी भारद्वाज, सहायक अभियंता एसके सिन्हा समेत विभिन्न वाहिनियों के सेनानायक समेत तमाम लोग मौजूद थे।

    -------------------

    शानदार प्रस्तुतियों ने लूटी वाहवाही

    अल्मोड़ा : एसएसबी के समारोह में जवानों व बच्चों ने विविध कार्यक्रम पेश कर वाहवाही लूटी। छोलिया नृत्य के प्रदर्शन ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। वहीं जवानों ने साहसिक करतब दिखाए तो क्षेत्रक मुख्यालय व अंकुर नर्सरी स्कूल सीमांत मुख्यालय के बच्चों ने योगा प्रदर्शन, नृत्य, कम्वैट ड्रिल, एडवांस एंड अटैक ड्रिल का प्रदर्शन किया।

    ------------

    इनका किया सम्मान

    एसएसबी के सीमांत मुख्यालय के स्थापना दिवस समारोह में उप कमांडेंट (चिकित्सक) डॉ. अजित हेमब्रम, आरक्षी वी. सत्यनारायण, आरक्षी सरवन सिंह व आरक्षी हनामंता वेंदीबड्डा को उत्कृष्ट कार्यो के लिए महानिदेशक पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनके साथ ही 26वीं वाहिनी पीलीभीत के कमांडेंट जेपी राणा को सर्वश्रेष्ठ प्रचालन वाहिनी, 55वीं वाहिनी पिथौरागढ़ के कमांडेंट मानवेंद्र सिंह नेगी को सर्वश्रेष्ठ प्रशासनिक वाहिनी और क्षेत्र संगठक पीलीभीत डीके फोंगो को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र के सम्मान से नवाजा गया। मुख्य अतिथि अपर निदेशक सुरजीत सिंह देशवाल सम्मानित वाहिनियों को उपलब्धि पर बधाई दी और जज्बा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।