Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुसराल में आवभगत से गदगद दिखे केंद्रीय मंत्री

    By Edited By:
    Updated: Thu, 21 Jan 2016 06:15 PM (IST)

    अल्मोड़ा : केंद्रीय राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर का ससुराल अल्मोड़ा में ही है। अल्मोड़ा में अपने

    अल्मोड़ा : केंद्रीय राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर का ससुराल अल्मोड़ा में ही है। अल्मोड़ा में अपने स्वागत से वह बेहद गदगद दिखे। अपने संबोधन में भी उन्होंने इस बात का उल्लेख किया। सेना में कैप्टन रहे स्व. डूंगर सिंह कपकोटी की पुत्री गायत्री से करीब पंद्रह वर्ष पूर्व उनका विवाह हुआ। उनकी पत्‍‌नी गायत्री व बेटी गौरी भी उनके साथ अल्मोड़ा पहुंचे हैं। राठौर बेस अस्पताल के निकट मनोज विहार कालोनी में बीएस मनकोटी के आवास में ठहरे है। सेना में कर्नल रहे और ओलंपिक की शूटिंग स्पर्धा में मैडल विनर रहे राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि खेल तथा अन्य क्षेत्रों में मिली सफलता में उनकी पत्‍‌नी का बहुत बड़ा योगदान रहा। राजस्थान के जयपुर ग्रामीण संसदीय सीट से भाजपा सांसद चुने गए राज्यवर्धन राठौर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रीमंडल में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया गया है। पहली बार सांसद निर्वाचित होकर लोकसभा में पहुंचने वाले बिरले सांसदों को ही केंद्रीय मंत्रीमंडल में जगह मिल पाती है। उन बिरले लोगों में राठौर भी शामिल हैं। कार्यकर्ताओं की मीटिंग के दौरान अल्मोड़ा से अपने लगाव का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने लिए उनके घर व दफ्तर के दरवाजे हमेशा खुले हैं। वह क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव सार्थक प्रयास करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें