Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yogi 2.0 Cabinet : मऊ के एके शर्मा का यूपी की सियासत में बढ़ा कद, नगर विकास और ऊर्जा मंत्री का मिला है दायित्‍व

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2022 01:28 PM (IST)

    प्रदेश में योगी सरकार के दोबारा गठन के बाद नगर विकास और ऊर्जा मंत्री का दायित्‍व पीएम नरेन्‍द्र मोदी के करीबी एके शर्मा को दिया गया है। अब उन पर पूर्व ...और पढ़ें

    Hero Image
    एके शर्मा को प्रदेश की सियासत में बड़ा कद और पद मिला है।

    मऊ, जागरण संवाददाता। कभी गुजरात के चर्चित नौकरशाह रहे अरविंद कुमार शर्मा पीएम नरेन्‍द्र मोदी के करीबी माने जाते रहे हैं। मोदी और शाह के करीबियों में उनका नाम शुमार होने की वजह से यूपी की सियासत में आने के बाद से ही एके शर्मा को प्रदेश में बड़ा दायित्‍व मिलना तय माना जा रहा था। अब नगर विकास और ऊर्जा मंत्री का पद मिलने के बाद से ही उनपर पूर्वांचल ही नहीं प्रदेश का दायित्‍व मिलने से कद निश्चित तौर पर बढ़ गया है। वहीं प्रदेश का दो सबसे महत्‍वपूर्ण विभाग मिलने के बाद से ही उनकी सक्रियता भी शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने जागरण को बताया कि रोजगार का सृजन कर बेरोजगारी की समस्‍या को दूर किया जाएगा। वहीं मऊ जिले के कांझा खुर्द गांव में लोगो में जश्न का माहौल है। ऊर्जा मंत्री बनने की जानकारी होने के बाद उनके गांव में  बिजलीं विभाग के अधिकारी पहुंचने लगे हैं। पीएम के भरोसे का आलम यह है कि कोरोना संक्रमण के दौरान पूर्वांचल में उनको ही संक्रमण को रोकने और इलाज की व्‍यवस्‍था कराने का दायित्‍व सौंपा गया था। 

    मऊ जनपद के कांझा खुर्द निवासी एके शर्मा को नगर विकास व ऊर्जा मंत्री बनाए जाने से जनपद में जहां जश्न का माहौल है वहीं उनसे लोग तमाम अपेक्षाएं पाल रखे हैं। लोंगो क़ा कहना है कि अब जनपद की समस्याएं दूर हो जाएंगी और जनपद का विकास होगा। दैनिक जागरण से बातचीत में मंत्री ने कहा कि सीएम ने उन पर विश्वास कर इस बड़े विभाग की जिम्मेदारी दी है। उनके इस भरोसे पर शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे। जनता की बिजलीं समस्याओं को पूरी तरह दूर करेंगे। जल्द ही अधिकारियों की बैठक कर बिजलीं व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर हर कार्य किया जाएगा।

    जागरण को बताया कि उनकी प्राथमिकता नगरों की समस्याओं को दूर करना ही है। अधिक से अधिक रोजगार का सृजन कर लोगों को रोजगार दिया जाएगा। ताकि बेरोजगारी को दूर किया जा सके। पलिगढ़ प्रतिनिधि के अनुसारदूसरी तरफ उनके गांव में विद्युत समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारी चक्कर लगाना शुरू कर दिए है। यही नहीं पुरानी समस्याओं को भी अधिकारी दूर करने में लगे हैं। इससे ग्रामीणों में भी हर्ष का माहौल है कि अब गर्मियों में बिजली गुल नहीं होगी।