Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने की विकास व कानून व्यवस्था की समीक्षा

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jun 2019 07:34 PM (IST)

    आजमगढ पहुंचे सीएम ने मण्डलायुक्त सभागार में आजमगढ़ मऊ और बलिया के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की।

    आजमगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने की विकास व कानून व्यवस्था की समीक्षा

    आजमगढ़, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ रविवार सुबह 11 बजे आजमगढ पहुंचे और मण्डलायुक्त सभागार में आजमगढ़, मऊ और बलिया के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री हेलीपैड पुलिस लाइन वाराणसी से राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा सुबह प्रस्थान कर लगभग 11 बजे हेलीपैड पुलिस लाइन पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को विकास व कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान तल्ख तेवर में रहे। अफसरों को चेतावनी के साथ निर्देश दिया कि महिला व नाबालिग बच्चियों के साथ हो रही घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाएं। लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

    मंडलायुक्त सभागार में समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि जेल से आपराधिक गतिविधियों का संचालन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों खिलाफ कार्रवाई हो और उन्हें संबंधित धाराओं में पाबंद करें। आपराधिक घटनाओं पर किसी भी सूरत में अंकुश लगना चाहिए। विकास कार्यों की समीक्षा में कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी तरीके से होना चाहिए।

    सीएम ने थानावार टाप टेन अपराधियों की सूची तैयार करने करने व आपराधियों से साठगांठ रखने वाले पुलिस कर्मियों की सूची भी तैयार कर अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ यदि अवैध वसूली की शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ तत्काल एफआइआर दर्ज कराएं। आएदिन हो रही लूट की घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त की। पीएम ने विभिन्न योजनाओं के साथ ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण आदि की भी समीक्षा की।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप