Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yogi 2.0 Cabinet : वाराणसी से नीलकंठ तिवारी को दोबारा नहीं बनाया गया मंत्री, समर्थकों में निराशा

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 25 Mar 2022 10:16 PM (IST)

    UP Yogi Adityanath Cabinet 2.0 Latest News वाराणसी शहर दक्षिणी से इस बार बड़ी मुश्किल से जीत हासिल कर पाए मंत्री नीलकंठ तिवारी को पार्टी ने इस बार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया है। नीलकंठ तिवारी की मंत्रियों के लिहाज से दावेदारी आखिरी समय में कमजोर हो गई।

    Hero Image
    UP Yogi Adityanath Cabinet : नीलकंठ तिवारी को इस बार मंत्री पद नहीं दिया गया है।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। शहर दक्षिणी वाराणसी से भाजपा विधायक नीलकंठ तिवारी को इस बार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है। नीलकंठ तिवारी लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे हैं। उन पर विश्वास जताते हुए पार्टी ने पूर्व में मंत्री पद भी दिया था। लेकिन, चुनाव परिणाम आने पर वह बहुत ही मामूली अंतर से सपा से जीत हासिल कर सके। अब उनको योगी सरकार में मंत्री का पद न देकर उनको मंत्रीपद की जिम्‍मेदारियों से अलग रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वांचल से नीलकंठ तिवारी जीते हुए एकमात्र पूर्व मंत्री पद वाले विधायक हैं जिनको दोबारा मंत्री का पद नहीं दिया गया है। दूसरी ओर ब्रह्मण चेहरे के तौर पर नीलकंठ की जगह दयाशंकर मिश्रा 'दयालु' को वाराणसी से मंत्री पद दिया गया है। वहीं दयालु के आने की वजह से भी नीलकंठ का बाहर होना माना जा रहा है। वहीं पार्टी के अंदरूनी सूत्र पूर्व में भी नीलकंठ के अपने क्षेत्र में पकड़ कम होने और पार्टी के विकास की छवि को जनता तक ठीक से न पहुंचा पाने को भी जिम्‍मेदार मान रहे हैं।  

    पार्टी सूत्रों के अनुसार काशी विश्‍वनाथ कारिडोर जैसे महत्‍वपूर्ण क्षेत्र उनके विधानसभा क्षेत्र में होने के अलावा पांच साल तक सरकार ने सर्वाधिक काम वाराणसी में उन्‍हीं की विधानसभा में कराए। लेकिन इसके बाद भी वह बमुश्किल चुनाव जीत सके। इस लिहाज से भी नीलकंठ तिवारी के लिए चुनाव को लेकर बरती गई ढिलाई से भी माना जा रहा है कि पार्टी उनके प्रदर्शन से संतुष्‍ट नहीं रही है। वहीं नीलकंठ को मंत्रीपद न दिए जाने से उनके समर्थकों में भी काफी निराशा का माहौल है।  

    प्रदेश सरकार में इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा उप- मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व बृजेश पाठक को बनाया गया है। वहीं 16 कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, सूर्यप्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयबीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी', भूपेन्द्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद शर्मा, योगेन्द्र उपाध्याय, आशीष पटेल (अपना दल), डॉ संजय निषाद (निषाद पार्टी) बनाए गए हैं। 

    14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितीन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रविन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जयंत प्रताप सिंह राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, देवेंद्र प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, डॉ दयाशंकर मिश्रा 'दयालु' हैं। 

    वहीं 20 राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गोड़, बलदेव सिंह औलख, अजित पाल सिंह, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, कृष्ण पाल मलिक, सुरेश राही, अनूप प्रधान बाल्मीकि, प्रतिभा शुक्ला, सोमेंद्र तोमर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, राकेश राठौर, दानिस आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम बना गए हैं। 

    यह भी पढ़ें योगी सरकार 2.0 : पूर्वांचल से कई चेहरे योगी सरकार में बने मंत्री, देखिए मंत्रियों की पूरी लिस्‍ट

    comedy show banner
    comedy show banner