Varanasi News: गंगा में करतब दिखाना योग प्रशिक्षक को पड़ा भारी, नदी में डूबा; दो की बचाई गई जान
मंडुवाडीह का रहने वाला अर्जुन सिंह चार दोस्तों के साथ मुंशी घाट पर बुधवार की सुबह स्नान कर रहा था। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से डूबने लगा। वहां मौजूद जल पुलिस के सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार ओझा और कांस्टेबल कुमार गौरव ने उसे बचाया।

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, वाराणसी। गंगा में करतब दिखा रहा योग प्रशिक्षक पत्नी-बच्चों के सामने डूब गया। एनडीआरएफ के गोताखोरों ने उसके शव को बाहर निकाला। वहीं तुलसी घाट व मुंशी घाट पर डूब रहे दो युवकों को जल पुलिस व एनडीआरएफ के जवानों ने बचा लिया।दिल्ली के जनकपुरी के रहने वाले 47 वर्षीय योग प्रशिक्षक नितिन सिंह, पत्नी कंचन सिंह और बच्चों के साथ वाराणसी घूमने आए था।
सभी गंगा घाट पर घूमते हुए मीरघाट पहुंचे। इसी दौरान नितिन ने स्नान की इच्छा जाहिर की। पत्नी व बच्चों को घाट की सीढ़ी पर बैठाकर खुद पानी में उतर गया। कुशल तैराक नितिन पानी में तरह-तरह के करतब दिखाने लगा। बार-बार गहरे पानी में डुबकी मारता और थोड़ी देर तक पानी में रहने के बाद बाहर आता था।
एक बार उसने डुबकी मारी लेकिन देर तक बाहर नहीं निकला। यह देखकर उसकी पत्नी को शंका हुई और वह शोर मचाने लगी। सूचना मिलने पर पहुंचे दशाश्वमेध चौकी प्रभारी अनुजमणि तिवारी मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से नितिन की तलाश शुरू कराई।
कुछ ही देर बाद एनडीआरएफ के गोताखोर उसे पानी से बाहर निकाल लाए। उसे सीपीआर देकर थम गईं दिल की धड़कन को फिर शुरू करने का प्रयास किया लेकिन कोई हरकत न होते देख मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा ले गए जहां चिकित्सों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं जानकी घाट पर स्नान के दौरान लखनऊ का रहने वाला विवेक (25 वर्ष) गहरे पानी में जाने से डूबने लगा। स्वजन की चीख-पुकार सुन घाट पर तैनात एनडीआरएफ के जवानों ने बिना एक पल गंवाए गंगा में छलांग लगा दी और उसे सुरक्षित बाहर निकाला।
डीआइजी मनोज कुमार शर्मा ने बताया श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गंगा में एनडीआरएफ जवान तैनात रहते हैं। मंडुवाडीह का रहने वाला अर्जुन सिंह चार दोस्तों के साथ मुंशी घाट पर बुधवार की सुबह स्नान कर रहा था। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से डूबने लगा। वहां मौजूद जल पुलिस के सब इंस्पेक्टर आनंद कुमार ओझा और कांस्टेबल कुमार गौरव ने उसे बचाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।