Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग गुरु बाबा रामदेव चार्टर विमान से पहुंचे वाराणसी, हरिश्चंद्र घाट पर एक अंत्येष्टि में होंगे शामिल

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Thu, 26 Aug 2021 06:59 PM (IST)

    योग गुरु बाबा रामदेव सायं काल चार्टर विमान से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। हवाई अड्डे से वे हरिश्चंद्र घाट के लिए प्रस्थान कि जहां एक अंत्येष्टि में शामिल होंगे।देर शाम वाराणसी एयरपोर्ट वापस आएंगे तथा देहरादून लौट जाएंगे।

    Hero Image
    योग गुरु बाबा रामदेव सायं काल चार्टर विमान से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। योग गुरु बाबा रामदेव सायं काल चार्टर विमान से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। हवाई अड्डे से वे हरिश्चंद्र घाट के लिए प्रस्थान कि जहां एक अंत्येष्टि में शामिल होंगे।

    जानकारी अनुसार योग गुरु स्वामी रामदेव चार्टर विमान द्वारा देहरादून से गुरुवार शाम 4.30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। वाराणसी एयरपोर्ट पर राहुल पांडेय व अन्य लोगों ने बुके भेंटकर उनकी अगवानी की, उसके बाद 4.40 बजे वे शहर प्रस्थान कर गए। अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के किसी करीबी व्यक्ति के रिश्तेदार की मौत हो जाने के चलते उनका शव विमान द्वारा चेन्नई से वाराणसी एयरपोर्ट पर लाया गया। उनके अंतिम संस्‍कार कार्यक्रम में ही हरिश्चंद्र घाट पर बाबा रामदेव शामिल होंगे उसके बाद शहर में कुछ देर रुकेंगे और देर शाम वाराणसी एयरपोर्ट वापस आएंगे तथा देहरादून लौट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंत्येष्टि में शामिल होने पहुंचे योग गुरु रामदेव

    योग गुरु बाबा रामदेव शाम 4:42 बजे शिवाला घाट पर अन्त्येष्टि संस्कार में शामिल होने के लिये पहुंचे। जानकारी के अनुसार आचार्य बालकृष्ण के नजदीकी रिश्तेदार सुब्रह्मण्यम ( 73 वर्ष ) का निधन हो गया था। जिनके शव को इंडिगो एयरलाइंस चेन्नई के विमान से दिन में तीन बजे वाराणसी एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल भवन लाया गया। एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि के लिए हरिश्चंद्र घाट घाट पर ले जाया गया। जिसमें शामिल होने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव भी यहां आये थे। योग गुरु बाबा रामदेव चार्टर्ड विमान से एयरपोर्ट पर शाम 4.30 बजे पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे सड़क मार्ग से 4.42 बजे शहर के लिए रवाना हुये। योग गुरु बाबा रामदेव वाराणसी शहर से शाम 7 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में निदेशक अर्यमा सान्याल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी की तस्वीर बदल रही है। चौमुखा विकास कार्य किये जा रहे है। इसके साथ ही योग गुरु बाबा रामदेव ने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की प्रशंसा की व अधिकारियों व कर्मचारियों को धन्यवाद भी दिया। योग गुरु बाबा रामदेव एयरपोर्ट से चार्टर विमान से 7.25 बजे अपने गंतव्य के लिए गंतव्य के लिए रवाना हुए।