Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के इस शहर में वर्ल्ड सिटी एक्सपो योजना का है प्रस्तावित, यहां स्वच्छ आबोहवा के लिए खास प्रावधान; सभी साधन होंगे मौजूद

    मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत इस टाउनशिप प्रोजेक्ट को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है भविष्य की चुनौतियों से निपटने और प्रदेश की जनता को बेहतर जीवन देने के लिए ये बेहद जरूरी है। इसमें मूलभूत सुविधाओं के साथ आधुनिक और व्यवस्थित जीवन जीने के सभी साधन मौजूद होंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग और रिंग से जुड़े होने के कारण इस टाउनशिप के लिए यातायात की अच्छी सुविधा भी होगी।

    By pramod kumar Edited By: Riya Pandey Updated: Tue, 05 Mar 2024 04:04 PM (IST)
    Hero Image
    UP के इस शहर में वर्ल्ड सिटी एक्सपो योजना का है प्रस्तावित

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। काशी के हरहुआ में वर्ल्ड सिटी एक्सपो योजना प्रस्तावित है। यह प्रदेश में सबसे आधुनिक और सुव्यवस्थित होगी। लगभग 193 हेक्टेयर में बसने वाली इस टाउनशिप में रहने वालों को स्वच्छ आबोहवा मिलेगी। इस टाउनशिप में पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भविष्य की चुनौतियों से निपटने और प्रदेश की जनता को बेहतर जीवन देने के लिए मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत इस टाउनशिप प्रोजेक्ट को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसमें मूलभूत सुविधाओं के साथ आधुनिक और व्यवस्थित जीवन जीने के सभी साधन मौजूद होंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग और रिंग से जुड़े होने के कारण इस टाउनशिप के लिए यातायात की अच्छी सुविधा भी होगी।

    काशी की जनता स्वच्छ वातावरण में रहे, इसके लिए योगी सरकार अपने नए और सबसे आधुनिक वल्र्ड सिटी एक्सपो टाउनशिप को वर्ल्ड क्लास लेवल का बनाएगी। हरहुआ में प्रस्तावित एक्सपो में हरियाली का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

    भूमि अधिग्रहण का चल रहा काम

    वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि हरुआ में प्रस्तावित वर्ल्ड सिटी एक्सपो लगभग 193 हेक्टेयर में बसाया जाएगा, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ वातावरण और शुद्ध वायु के लिए विशेष ध्यान रखते हुए करीब 12 से 15 प्रतिशत हरियाली क्षेत्र रखा जाना प्रस्तावित है। इस योजना के लिए भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है।

    पूर्व की सरकारों ने शहर को विस्तारित करने की कभी सुनियोजित योजना नहीं बनाई, जिससे शहर में ट्रैफिक जाम, प्रदूषण आदि कई समस्या साल दर साल बढ़ती गई। टाउनशिप का नियोजन अर्बन प्लानिंग के कई कॉन्सेप्ट को ध्यान में रख कर किया जा रहा है, जो योगी सरकार के विजन को दर्शाता है और प्रदेश के सुनियोजित विकास के लक्ष्य की ओर बढ़ाता दिख रहा है।

    सरकार ने वर्ल्ड सिटी एक्सपो टाउनशिप से आधुनिक यातायात के साधनों को जोड़ने की भी योजना बनाई है। पूर्वांचल की सबसे बड़ी योजना को मूर्त रूप देने में योगी सरकार तेजी से जुटी है।

    यह भी पढ़ें-

    UP हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड में एक बार फिर वाराणसी ने मारी बाजी, लगातार आठवीं बार पाया पहला मुकाम; देखें लिस्ट