Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर में महिला की गला काटकर हत्या, झाड़ी में मिला सिर और धड़

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Wed, 18 Aug 2021 05:39 PM (IST)

    भोजापुर गांव के सिवान में लल्लन सिंह का नलकूप एवं पोखरी है। रात में वहां कोई नहीं रहता है। बुधवार की सुबह गांव का एक युवक शौच के लिए नलकूप की तरफ गया। जमीन पर पड़े खून महिला के चप्पल एवं टूटी चूड़ियां एवं पड़ा दुपट्टा देखकर उसका माथा ठनका।

    Hero Image
    30 वर्षीय अज्ञात युवती का हत्या कर झाड़ी में फेंका शव मिलने से सनसनी फैल गई।

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव के सिवान स्थित बगीचे में झाड़ियों के बीच करीब 30 वर्षीय अज्ञात युवती का हत्या कर झाड़ी में फेंका शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसका सिर धड़ से अलग था। कासिमाबाद सीओ विजय आनंद शाही व थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह मौके पर पहुंच पूछताछ और पड़ताल किए, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजापुर गांव के सिवान में लल्लन सिंह का नलकूप एवं पोखरी है। रात में वहां कोई नहीं रहता है। बुधवार की सुबह गांव का एक युवक शौच के लिए नलकूप की तरफ गया। वहां जमीन पर पड़े खून, महिला के चप्पल एवं टूटी चूड़ियां एवं पड़ा दुपट्टा देखकर उसका माथा ठनका। आसपास देखा, लेकिन कुछ मिला नहीं तो उसने गांव आकर लोगों को जानकारी दी। थोड़े ही समय में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने काफी देर तक खोजबीन की तो नलकूप जहां खून था वहां से लगभग दो सौ मीटर दूर बगीचे में झाड़ियों के बीच सर एवं धड़ अलग-अलग थोड़ी दूरी पर पड़े मिले। आशंका व्यक्त की जा रही है कि नलकूप पर धारदार हथियार से हत्या के बाद विवाहिता को झाडी में फेंक दिया गया होगा।

    एक से अधिक रहे होंगे हत्यारे

    यह पूरी तरह से सुनियोजित हत्या प्रतीत होती है। निश्चित ही हत्या में एक से अधिक लोग शामिल रहे होंगे। लोगों का मानना है कि जिस तरीके से टूटी चूड़ी, चप्पल आदि मिले हैं निश्चित ही युवती से गुत्थम-गुत्थी हुई होगी। नलकूप पर काफी मात्रा में खून जमीन पर पड़ा था, जबकि जिस स्थान पर शव पड़ा था वहां या नलकूप से बगीचे के बीच रास्ते में कहीं खून नहीं था। विवाहिता लाल रंग की प्लास्टिक का चप्पल, लाल रंग का दुपट्टा, लाल साड़ी एवं हरा ब्लाउज पहन रखी थी। हाथ में नई चूड़ियां भी पहने हुई थी। सड़क से काफी दूर यहां कैसे और किन परिस्थितियों में हत्या हुई पुलिस पड़ताल के बाद ही स्पष्ट होगा।

    प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि किसी धारदार से हत्या की गई है

    प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि किसी धारदार से हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद और स्थिति साफ होगी। शव के शिनाख्त की कोशिश के साथ मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

    - कृष्ण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मरदह।