आजमगढ़ में नामांकन की शुरुआत संग चढ़ा सियासी पारा, शहर में सुरक्षा कारणों से रूट डायवर्जन
UP Assembly Election 2022 आजमगढ़ में पहले दिन भाजपा गठबंधन वाली निषाद पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत सिंह अतरौलिया से नामांकन करेंगे। उत्साह भरने पार्टी मुखिया संजय निषाद खुद पहुंच रहे हैं। वहीं नामांकन की शुरुआत संग जिले का सियासी तापमान चढ़ गया है।

आजमगढ़, जागरण संवाददाता। जिले में सातवें चरण में होने वाले होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज 10 फरवरी से होने वाले नामांकन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने को प्रशासन की तैयारी पूरी हो गई है। जिला प्रशासन ने पहली बार दो स्थानों पर नामांकन की व्यवस्था की है। आठ विधानसभा के प्रत्याशी कलेक्ट्रट भवन स्थित विभिन्न कक्ष और दो विधानसभा के प्रत्याशी तहसील सदर के दो कक्षों में करेंगे। बुधवार को एसडीएम सदर जेआर चौधरी ने व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों व कर्मचारियों को समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पहले दिन भाजपा गठबंधन वाली निषाद पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत सिंह अतरौलिया से नामांकन करेंगे। उनका उत्साह भरने के लिए पार्टी के मुखिया संजय निषाद खुद पहुंच रहे हैं। नामांकन की शुरुआत के साथ ही जिले का सियासी तापमान चढ़ गया है। आजमगढ़ से 3632540 मतदाता अपने-अपने क्षेत्र से दस माननीयों को चुनकर विधानसभा भेजेंगे।
विधानसभावार यहां होगा नामांकन:
तहसील सदर
-346-मुबारकपुर- तहसीलदार सदर का न्यायालय कक्ष।
-347-आजमगढ़ -एसडीएम सदर का न्यायालय कक्ष।
कलेक्ट्रेट भवन में
-343-अतरौलिया -उप संचालक चकबंदी का न्यायालय कक्ष संख्या-42
-344-गाेपालपुर -एडीएम प्रशासन का न्यायालय कक्ष संख्या-30
-345-सगड़ी -एडीएम वित्त एवं राजस्व का न्यायालय कक्ष संख्या-31
-348-निजामाबाद -मुख्य राजस्व अधिकारी का न्यायालय कक्ष संख्या-32
-349-फूलपुर-पवई -एसडीएम न्यायिक सगड़ी का न्यायालय कक्ष संख्या-33(कलेक्ट्रेट)
-350-दीदारगंज -एसडीएम निजामाबाद का न्यायालय कक्ष संख्या-50(कलेक्ट्रेट)
-351-लालगंज (सुरक्षित)- एसडीएम लालगंज का न्यायालय कक्ष संख्या-51 (कलेक्ट्रेट)
-352-मेंहनगर(सुरक्षित)- न्यायालय कक्ष संख्या-52 एसडीएम न्यायिक सदर।(कलेक्ट्रेट)
जानिए रूट डायवर्जन, अन्यथा होंगे परेशान
इस मार्ग से गुजरेंगे वाहन
-आज पंचदेव पेट्रोल पंप से पुलिस लाइन होते हुए कलेक्ट्रेट जाने वाले लोग अपने वाहन जजी मैदान में पारकर पैदल कलेक्ट्रेट तक जाएंगे।
-रैदोपुर तिराहे से तहसील सदर या कलेक्ट्रेट जाने वाले वाहन अपनी सुविधानुसार जजी मैदान या डीएवी कॉलेज ग्राउंड में वाहन पार्क कर पैदल जाएंगे।
-अग्रसेन चौराहा से सिविल लाइन या पुलिस ऑफिस की तरफ जाने वाले वाहन भी अपने सुविधानुसार जजी मैदान या डीएवी ग्राउंड में पार्क तक कर पैदल जाएंगे।
-गांधी तिराहे से पुलिस ऑफिस होते हुए कलेक्ट्रेट या तहसील सदर जाने वाले वाहन डीएवी कॉलेज में पार्किंग होगी।
तहसील सदर व कलेक्ट्रेट की तरफ नहीं जाएंगे कोई वाहन
नामांकन के दौरान तहसील सदर व कलेक्ट्रेट की तरफ वाहन का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधत रहेंगे। इसमें गांधी तिराहे से तहसील सदर या कलेक्ट्रेट, अग्रसेन चौराहे से पुलिस ऑफिस या सिविल लाइन, पंचदेव तिराहे (पेट्रोल पंप) से कलेक्ट्रेट की तरफ वाहनों की रोक रहेगी। वहीं कलेक्ट्रेट में काम करने वाले अधिकारी, कर्मचारी व अधिवक्ता पहचान पत्र दिखाकर अपना वाहन अग्रसेन चौराहा से ले जाकर कुंवर सिंह उद्यान गेट के सामने से कलेक्ट्रेट के नीचे बने पार्किंग में पार्क करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।