Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi Murder: शादी के सात द‍िन बाद पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर हत्‍या, पुल‍िस ने क‍िया ग‍िरफ्तार

    Updated: Fri, 16 May 2025 10:51 PM (IST)

    चौबेपुर के अमौली गांव में राजू पाल नामक व्यक्ति को अपनी पत्नी आरती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। राजू और आरती का विवाह कुछ समय पहले ही हुआ था लेकिन उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे। गुरुवार की रात विवाद बढ़ने पर राजू ने आरती को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने उसे घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पत‍ि ने की पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर हत्‍या।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, चौबेपुर। एक सप्ताह पहले राजू पाल ने आरती से शादी की थी। कुछ दिनों बाद ही उनके बीच छोटी-छोटी बातों पर विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि बीते गुरुवार की रात राजू ने लाठी से पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने उसे घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया। राजू अपनी बहन के प्रेमी की हत्या करने के दोष में सात साल की सजा काट चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूलरूप से सारनाथ के सिंहपुर के रहने वाले राजू के पिता कतवारू पाल ने चौबेपुर के अमौली गांव में 11 साल पहले दो बीघे जमीन खरीदी थी। तभी से राजू खेत में टीन से अस्थाई कमरा बनाकर रहता था और यहीं रहते हुए खेती करता था। बीते नौ मई को जौनपुर के रतनूपुर चंदवक की आरती पाल (26) से चोलापुर क्षेत्र के भटौली दुर्गा माता मंदिर में शादी की।

    पत्नी को लेकर कमौली के अस्थाई कमरे में लेकर आ गया। राजू पाल की नशे की लत के कारण छोटी-मोटी बातों पर उनके बीच विवाद होने लगा। पिछले तीन दिन से उनके बीच झगड़ा हो रहा था। बीते गुरुवार की रात फिर दोनों के बीच खाने को लेकर झगड़ा होने लगा। बात इतनी बढ़ी की राजू ने लाठी से आरती की पिटाई करने लगा। उसे तब तक पीटता रहा जब तक वह गंभीर रूप से घायल नहीं हो गई। इसके बाद उसने स्वजन और पुलिस को फोन किया।

    बताया कि तीन-चार हमलावर उसके व पत्नी के साथ मारपीट कर रहे हैं। थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो आरती की गंभीर हालत देखकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। राजू पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उसे पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने पत्नी की हत्या की बात स्वीकार कर ली।

    आरती के पिता सुक्खू पाल की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। एडीसीपी वरुणा जोन नीतू ने मौका मुआयना किया। चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पत्नी की हत्या के आरोप में राजू पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    आरती से की थी तीसरी शादी

    राजू की पहली शादी अदलहाट की पूजा पाल के साथ हुई थी। दोनों एक वर्ष तक साथ रहे इसके बाद उसने पत्नी को छोड़ दिया। दूसरी शादी गाजीपुर लंका की संध्या पाल के साथ की, लेकिन दोनों का रिश्ता 15 दिन की चल सका। राजू ने तीसरा शादी आरती पाल के साथ की थी।

    बहन के प्रेमी की ली थी जान

    राजू हत्या के मामले में जेल में सजा काट चुका है। चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा के अनुसार सारनाथ पतेरवां निवासी गोलू पटेल (15 वर्ष) की हत्या के मामले में राजू पाल, उसके भाई संतोष पाल, राहुल पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। राजू पाल को अदालत से सात साल की सजा हुई थी। बीते साल नवंबर माह में जेल से छूटकर आया था। राजू और उसके भाइयों को संदेह था कि उनकी बहन से गोलू का प्रेम संबंध था।