पत्नी हाथरस में पीडि़ता को इंसाफ के लिए तो पति नर्स संग छेड़खानी करने वाले आरोपित के साथ
चंदौली जिले में दो दिनों के बीच पति पत्नी का एक मामला सामने आने के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है। पत्नी जहां हाथरस में पीडिता को इंसाफ दिलाने के लिए जुलूस निकाल रही है वहीं पति नर्स संग छेडखानी करने वाले के साथ खड़ा है।
चंदौली, जेएनएन। जिले में दो दिनों के बीच पति पत्नी का एक मामला सामने आने के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है। पत्नी जहां हाथरस में पीडिता को इंसाफ दिलाने के लिए जुलूस निकाल रही है वहीं पति नर्स संग छेडखानी करने वाले के साथ खड़ा है। इस मामले में पुलिस ने अब इंसाफ के लिए जुलूस निकालने वाली महिला के पति के खिलाफ ही मुकमदा दर्ज कर चंदौली में पीडिता नर्स को इंसाफ देने का फैसला किया है। हालांकि इस मामले में पति और पत्नी की तरफ से कोई पक्ष सामने नहीं आया है।
आठ साल पहले 2012 में देश को झकझोर देने वाली घटना के बाद दरिंदों ने हाथरस में दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दे कर एक बार फिर कानून व्यवस्था को ही नहीं बल्कि मानवता को भी चुनौती दी है। इस घटना ने एक बार फिर से निर्भया कांड की याद दिला दी है। अब हाथरस की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए लोग अपने अपने तरह से आंदोलन कर रहे हैं। वहीं सुभाष नगर की महिला सभासद भले ही महिलाआें के साथ कैंडिल जुलूस निकाल रहीं है लेकिन उनके पतिदेव सुभाष नगर के एक अस्पताल में नर्स के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपित के बचाव में उतर गए हैं। यही नहीं पीड़ित नर्स को देख लेने की धमकी तक उन्होंने दे डाली है। पीड़िता ने सभासद पति श्रवण यादव के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है और पुलिस से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
मुगलसराय कोतवाली में पीड़ित नर्स द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार अस्पताल में भर्ती एक मरीज को नर्स इंजेक्शन लगाने गई थी। रात का समय होने के कारण मरीज नर्स से छेड़खानी करने लगा। पीड़िता ने मामले की जानकारी अस्पताल के अन्य कर्मचारियों को दी। पीड़िता का आरोप है कि कर्मचारी मामले को दबाने में लग गए। इसके बाद उसने फोन पर परिजनों को सूचना दी। नर्स की मां व बड़ी मां उसके भाई के साथ अस्पताल पहुंच गई। आरोप है कि पीड़िता के पक्ष में आई महिलाआें को कुछ लोगों ने मारपीट कर बाहर कर दिया। कुछ देर में सभासद पति श्रवण यादव भी वहां पहुंच गए और नर्स को बुरा भला कहने लगे। पीड़िता ने तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है और आरोपितों की खोजबीन में लग गई है। इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपिताें के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं क्षेत्र में आरोपित की पत्नी हाथरस की पीडिता को न्याय दिलाने के लिए जुलूस निकालने की तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है वहीं पति की छेडखानी करने वाले का समर्थन करने पर पुलिस अब मुकदमा दर्ज कर चंदौली जिले की नर्स को इंसाफ दिलाने की तैयारी में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।