कौन है झुन्ना पंडित..? कुख्यात बदमाशों में मिली मुख्तार की जगह, टॉप 10 लिस्ट में इनके भी नाम
वाराणसी पुलिस ने कुख्यात बदमाशों की नई सूची जारी की है जिसमें श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित का नाम शामिल है। झुन्ना पंडित के खिलाफ 49 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उन्हें आठ बार गैंगस्टर घोषित किया जा चुका है। पुलिस ने टॉप टेन बदमाशों की सूची जारी की है जिसमें अजय चौहान प्रवीण मिश्रा फहमी अंसारी और अन्य शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस ने कुख्यात बदमाशों की नई सूची जारी कर दी है। टॉप टेन बदमाशों की नई सूची में लालपुर पांडेयपुर थाना अंतर्गत सोयेपुर लमही निवासी श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित शामिल है। झुन्ना पंडित के खिलाफ 49 आपराधिक मुकदमे हैं। मुख्तार की मौत के बाद कमिश्नरेट पुलिस को सूची अपडेट करनी पड़ी है।
लूट से रखा जरायम में कदम, आठ बार लगा गैंगस्टर
श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित कुख्यात अपराधी है। वर्ष 2007 में थाना कैंट में लूट का पहला मुकदमा दर्ज हुआ। एक साल बाद कैंट पुलिस ने पहली बार (अब तक आठ बार गैंगस्टर) गैंगस्टर लगाया।
इसके खिलाफ अब तक 29 गंभीर अपराध के मुकदमे थाना कैंट, सात केस थाना सारनाथ, दो केस थाना आदमपुर, दो केस चोलापुर, चार मुकदमे थाना शिवपुर के अलावा सिगरा, लालपुर पांडेयपुर थाना में एक-दो केस दर्ज हैं।
टॉप टेन बदमाशों पर पुलिस रखती है सतर्क निगरानी
यूं तो जनपद में इनामी इनामी बदमाशों की लंबी सूची है। टॉप टेन की सूची में उन बदमाशों को शामिल किया जाता है, जो अपराध कराते हैं। वर्तमान में सभी बदमाश जेल में हैं। पुलिस सभी के खिलाफ गैंगस्टर जैसी कार्रवाई कर चुकी है। जेल में रहते हुए आपराधिक गतिविधि संचालित न करने पाएं, इसके लिए पुलिस की इनकी निगरानी करती है।
जनपद के टॉप टेन बदमाश
- अजय चौहान, काेयला बाजार आदमपुर।
- श्रीप्रकाश उर्फ झुन्ना पंडित, सोएपुर लमही, लालपुर पांडेयपुर।
- प्रवीण मिश्रा, ककरमत्ता, भेलूपुर।
- फहमी अंसारी उर्फ रिंकू उर्फ वकील, राजाबाजार कैंट।
- गोलू यादव उर्फ सुदीप उर्फ संदीप, बेटावर, रोहनियां।
- अभिषेक सिंह उर्फ हनी उर्फ जहर, बांसडीह बलिया, हालपता खजुरी कैंट।
- राजेश सिंह उर्फ बंटी, पवारेपुर चोलापुर।
- सिज्जन यादव, पिंडरा, फूलपुर।
- शिवशंकर उर्फ बाबू, बड़ागांव।
- मुलायम यादव, भड़ाव, जंसा।
हमारी निगाहें इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी पर है। गत दिनों अभियान चलाकर कुछ इनामी बदमाशों को गिरफ्तारी की गई है। टॉप टेन में शामिल बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर समेत कई तरह से नकेल कसी गई है।
-डाॅ. के एजिलरसन, संयुक्त पुलिस आयुक्त, मुख्यालय और अपराध।
दुष्कर्म के दो आरोपियों को रोहनिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
रोहनिया पुलिस टीम ने महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले दो वांछित आरोपियों को अखरी अंडरपास से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार शुक्ल ने बताया कि पकड़े गए आरोपित राजेश तिवारी निवासी हालपता नेवादा राजेन्द्र बिहार कॉलोनी में किराये का मकान लेकर रहता है तथा भखौली थाना अमानीगंज अयोध्या का रहने वाला है। दूसरा आरोपी कन्हैया यादव निवासी चन्दुआ हबीबपुर थाना सिगरा का रहने वाला है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।