Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सोना-चांदी की खरीदते करते समय इस तरह चेक करें क्वालिटी, नहीं होगा नुकसान; मिल जाएगा पूरा ब्योरा

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 02:45 PM (IST)

    धनतेरस और दिवाली पर चांदी के सिक्के खरीदने का चलन है। लेकिन इस दौरान मिलावटी या नकली चांदी के सिक्कों की भी खूब खपत होती है। ऐसे में जरूरी है कि हम इसकी गुणवत्ता जरूर परखें। साथ ही दुकान से पक्का बिल जरूर लें। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि चांदी के सिक्के खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। धनतेरस व दिवाली पर ज्यादातर लोग सोने-चांदी का सिक्का खरीदते हैं। चांदी के सिक्के में लक्ष्मी-गणेश के साथ पुराने विक्टोरिया के सिक्कों की मांग अधिक होती है। हालांकि इसी बीच मिलावटी या नकली चांदी के सिक्के की भी खूब खपत होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में जरूरी है कि हम इसकी गुणवत्ता जरूर परखें। इसके लिए आपको अपनी विश्वसनीय दुकान से पक्का बिल के साथ सिक्के या अन्य आभूषण की खरीदारी करनी चाहिए। धनतेरस पर मध्यम वर्गीय परिवार चांदी के सिक्के खरीदना शुभ मानते हैं और बड़ी संख्या में चांदी के सिक्कों की बिक्री भी होती है।

    ऐसे होती है धोखेबाजी

    त्योहारी सीजन में अधिकतर जालसाज चांदी के नए सिक्कों को डाई से ढलाई कर बनवाने के पश्चात एक दो महीने के लिए मिट्टी के नीचे दबा देते हैं। ताकि एक माह बाद जब उन सिक्कों को निकाला जाए तो उनका कलर पुराने सिक्कों की तरह नजर आए। डाई से बनाए गए यह सिक्के बिल्कुल विक्टोरिया जैसे पुराने सिक्के की तरह दिखते हैं, जिससे ग्राहक धोखे का शिकार हो जाते हैं।

    इन कीमतों में इस बार उपलब्ध हैं चांदी के सिक्के

    वाराणसी सराफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिकेश चंद्र गुप्ता बताते हैं कि चांदी के सिक्के और सोना खरीदते समय विश्वसनीय प्रतिष्ठान का चुनाव करना चाहिए। चांदी के एंटिक पुराने सिक्के का वजन 11.662 ग्राम का होता है, जिसकी कीमत लगभग 1300 रुपये है। वहीं 10 ग्राम के नए सिक्कों का भाव लगभग 1100 रुपये है।

    चांदी के सिक्का खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

    वाराणसी सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल के अनुसार विश्वसनीय प्रतिष्ठानों से सोना-चांदी खरीदने पर शुद्धता की गारंटी मिलती है। आभूषण पर अंकित छह नंबर की सीरीज वाली एचयूआइडी अवश्य देखनी चाहिए। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) के एप पर पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कसौटी पत्थर पर रगड़ कर सोने की जांच की जा सकती है। साथ ही बड़े प्रतिष्ठानों पर कैरेटो मीटर से भी सोने व चांदी की गुणवत्ता की जांच की जा सकती है।

    धनतेरस को लेकर सजा बाजार, करोड़ों का होगा कारोबार

    धनतेरस 29 अक्टूबर मंगलवार को मनाया जाएगा। धनतेरस को लेकर बाजार पूरी तरह से सजधज कर तैयार है। इस दिन जनपद में करोड़ों रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। ग्राहकों को लुभाने के लिए व्यवसायी, शो-रूम संचालक तरह-तरह के आकर्षक उपहार और छूट दे रहे हैं। धनतेरस के दिन आटो-मोबाइल सेक्टर में काफी उछाल देखन को मिल रहा है। इस बार बाजार में बाइकों की बिक्री में 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

    धनतेरस के दिन विभिन्न कंपनियों की करीब 3500 वाहनों की डिलिवरी की जाएगी। ट्रेंड की बात करें तो लोग कम रेंज में अधिक फीचर्स वाली गाड़ियों की खरीदारी कर रहे हैं। कार की बात करें तो बाजार में मारुति, महिंद्रा, टोयटा, किया सहित अन्य ब्रांडों की वाहनों की बुकिंग और खरीदारी की जा रही है। एसयूवी कारों में सीएनजी वेरिएंट में अच्छी खासी मांग देखी जा रही है। लोग अपने मनपसंद वाहनों की बुकिंग कर चुके है

    इसे भी पढ़ें: चित्रकूट में नर्स से सामूहिक दुष्कर्म मामले में एक्शन, एसपी ने थाना प्रभारी को किया निलंबित; आरोपित अभी भी दूर

    इसे भी पढ़ें: पुलिस की थर्ड डिग्री के बाद जिंदगी-मौत से जूझ रहा युवक, लखनऊ के बाद अब Kanpur Police पर उठे सवाल