वाराणसी में मंडुआडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' नजर आए फिल्मी किरदार
मंडुआडीह स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 6 पर रविवार को रेल आगमन की सूचना नहीं बल्कि एक्शन कैमरा रोल इन और कट के साथ ही रीटेक के बोल गूंज रहे थे।
वाराणसी, जेएनएन। मंडुआडीह स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 6 पर रविवार को रेल आगमन की सूचना नहीं बल्कि एक्शन, कैमरा रोल इन और कट के साथ ही रीटेक के बोल गूंज रहे थे। जी हां, वाराणसी के शानदार मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर इन दिनों फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की शूटिंग चल रही है। इसी कड़ी में रविवार को विवाह स्पेशल ट्रेन और स्टेशन पर बैंड बाजा बारात के साथ बाराती भी धूम और धमाचौकड़ी मचाते नजर आए। ट्रेन सजधज कर बारात लेकर जा रही थी तो दूसरी ओर कैमरे में सारी गतिविधि कैद होती रही।
अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' की शूटिंग रविवार की सुबह छह बजे से शुरू होकर शाम साढे़ पांच बजे तक चली। स्टेशन पर भीड़ से बचने के लिए पूरी शूटिंग प्लेटफार्म नम्बर 6 में की गई। प्लेटफार्म क्रमांक छह पर एक रेल इंजन, चार बोगी और एक ब्रेक यान के सहारे रविवार को ट्रेन के चलने और इसके साथ बारात के आने और जाने के सीन को फिल्माया गया। सीन में आयुष्मान खुराना बोगी के अंदर अभिनय करते नजर आए।
वहीं स्टेशन परिसर में रविवार को फिल्माए गए सीन में कई दूल्हा दुल्हन नजर आए जो शादी से ट्रेन से वापस हो रहे थे। प्लेटफार्म पर कई सामानों के दुकान लगे हैं, वहीं प्लेटफार्म पर फलों और जूस के स्टाल भी फिल्म का हिस्सा बने। वहीं ट्रेन में बरात और बारातियों के आने जाने के बीच मची आपा धापी काे फिल्माया गया। इस दौरान यात्री आते-जाते नजर आए तो कहीं बाराती दुकान पर खरीदारी और बातचीत करते दिखे। वाराणसी में कई अलग अलग लोकेशन पर फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की इन दिनों शूटिंग चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।