Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Varanasi Weather Update: आज से बारिश की संभावना, उमस भरी गर्मी ने छुड़ाया पसीना

    Updated: Wed, 28 May 2025 09:10 AM (IST)

    वाराणसी में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। अधिकतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून के दौरान सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है जिससे लू के दिनों में कमी आ सकती है।

    Hero Image
    तेज धूप व उमस के बीच अर्दली बाजार क्षेत्र में कपड़े से शरीर को ढ़क कर चलते लोग। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। मौसम मेें जारी उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार को उमस भरी गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 4.2 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री रहा, यह सामान्य से 0.4 डिग्री कम रहा। मौसम साफ रहा, लेकिन उमस से लोग परेशान होते दिखे। हालांकि, बुधवार से अगले चार दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। तेज हवा के साथ बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 और 31 मई को भी यही स्थिति रहेगी। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। एक जून को आसमान साफ रहने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ के वरिष्ठ विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून मिशन जलवायु पूर्वानुमान प्रणाली और कई युग्मित वैश्विक जलवायु माडल से कई जानकारी मिली है।

    भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र में व्याप्त तटस्थ एलनिनो-दक्षिणी दोलन परिस्थितियों के मानसून ऋतु के दौरान भी जारी रहने और हिन्द महासागर में व्याप्त तटस्थ हिन्द महासागरीय द्विध्रुव के कमजोर नकारात्मक परिस्थितियों में परिवर्तित होने की संभावना है।

    अन्य जिलों के मौसम की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें...

    ऐसे में मानसून पूर्वानुमान के अनुसार मानसून (जून-जुलाई-अगस्त-सितंबर) के दौरान जहां देश में कुल ऋतुनिष्ठ वर्षा दीर्घावधि औसत का 106 प्रतिशत के साथ सामान्य से अधिक वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में दीर्घावधि औसत (799 मिमी) का 110 प्रतिशत रहने की संभावना है।

    जून में औसत प्रादेशिक वर्षा सामान्य से अधिक होने के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहेगा। ऐसे में प्रदेश में लू के दिनों की संख्या सामान्य से कम रहने की संभावना है।