water crisis in varanasi : सारनाथ के दनियालपुर में आठ दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं
सारनाथ के दनियालपुर में बीते आठ दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। ...और पढ़ें

वाराणसी, जेएनएन। सारनाथ के दनियालपुर में बीते आठ दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। बिन पानी जनता उबल गई है जिसका परिणाम हुआ कि मंगलवार को वह सड़क पर उतर गई और चक्का जाम कर दिया। इस दौरान जलकल विभाग के अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई। दोपहर बाद एक टैंकर मौके पर भेजा गया जहां से पानी लेने के लिए लंबी लाइन लग गई। नागरिकों का आरोप था कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते अशोकनगर कालोनी स्थित नलकूप पर लगा वाल्व करीब आठ दिनों से खराब है। इससे दनियालपुर, पुरानापुल, सोनातलाब, पैगम्बरपुर, गजब नगर कालोनी सहित अन्य मुहल्लों में पानी की सप्लाई ठप हो गई है।
प्रदर्शन में गीता, मंजू, प्रदीप, शिवम, आनंद, तारा देवी, शमशेर, प्रभादेवी आदि शामिल थे। मौके पर पहुंचे पुरानापुल चौकी प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने सबको समझाबुझा कर अशोक नगर कालोनी स्थित नलकूप पर ले गए। इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों से कहासुनी व नोकझोंक हुई। अवर अभियंता शिल्पा ने भरोसा दिया कि गड़बड़ी को दुरुस्त कर अविलंब पानी आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। पानी आपूर्ति नहीं होने से हाहाकार मचा है। जिनके घर सबमर्सिबल पंप है वहां लंबी लाइन लगी है। इलाके के हैंडपंप पर भी लाइन लगाकर पानी भरा जा रहा है।
इन इलाकों में भी परेशानी
-सारनाथ के गंज गंज में पांच दिनों से भूमिगत पेयजल पाइप फटा है। गंदा पानी आ रहा है।
-शिवपुर स्थित हनुमान धर्मशाला के पास जल निगम की पाइप एक माह से लीकेज है।
-रवींद्रपुरी मलिन बस्ती में पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।
-लंका व रवींद्रपुरी मार्ग व सामनेघाट पर हैंडपंप खराब है।
-नटौलिया में पानी नहीं आ रहा है।
-पुराना पुल क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है।
बोले अधिकारी : 'गर्मी के चलते पानी की डिमांड बढ़ी है तो लीकेज की शिकायतें भी बढ़ गई हैं। जहां भी शिकायत मिल रही है उसे अविलंब दूर करने की कोशिश हो रही है। - नीरज गोंड, महाप्रबंधक जलकल।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।