भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्र का बेटे विष्णु पुणे में गिरफ्तार, एडीजी वाराणसी ने घोषित किया था एक लाख का इनाम
पूर्व विधायक विजय मिश्र का बेटे विष्णु मिश्र को एसटीएफ वाराणसी की टीम ने रविवार को देर शाम पुणे के पुलिस स्टेशन हडपसर में गिरफ्तार कर लिया। एक दिन पहले अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

जागरण संवाददाता, भदोही : पूर्व विधायक विजय मिश्र का बेटे विष्णु मिश्र को एसटीएफ वाराणसी की टीम ने रविवार को देर शाम पुणे के पुलिस स्टेशन हडपसर में गिरफ्तार कर लिया। एक दिन पहले अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
विष्णु मिश्र दो साल से फरार चल रहा है। उसके खिलाफ गोपीगंज कोतवाली में रिश्तेदार की फर्म एवं भवन हड़पने और सामूहिक दुष्कर्म के मामले दर्ज है। गोपीगंज के कौलापुर निवासी कृष्णमोहन तिवारी की फर्म एवं भवन हड़पने के आरोप में अगस्त 2020 में पूर्व विधायक विजय मिश्र और उनकी पत्नी पूर्व एमएलसी रामलली मिश्र के अलावा बेटे विष्णु मिश्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके साथ ही सितंबर 2020 में वाराणसी की गायिका ने पूर्व विधायक के अलावा विष्णु मिश्र और नाती विकास मिश्र के खिलाफ गोपीगंज कोतवाली में सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज किया गया था।
विदेश न भागने पाए इसलिए रेड कार्नर नोटिस भी जारी की जा चुकी
पूर्व विधायक तो जेल में हैं लेकिन विष्णु मिश्र फरार चल रहा था। मामले की विवेचना वाराणसी एसटीएफ सौंपी गई थी। विदेश न भागने पाए इसलिए रेड कार्नर नोटिस भी जारी की जा चुकी है। भदोही पुलिस की ओर से 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। इसके बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी। 22 जुलाई को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन की ओर से फरार चल रहे विष्णु मिश्रा पर एक लाख का इनाम घोषित किया है।
रीमा पांडेय ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर भाई की सुरक्षा की गुहार लगाई
इनाम घोषित होने के एक दिन बाद वाराणसी की एसटीएफ टीम ने पुणे से गिरफ्तार कर लिया। इसकी पुष्टि खुद विजय मिश्रा की अधिवक्ता बेटी रीमा पांडेय ने की है। मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर भाई की सुरक्षा की गुहार लगाई है। आशंका जताई है कि उसकी एनकाउंटर कर दिया जाएगा और उसे पुलिस फर्जी असलहे में फंसा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।