Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वांचल में कृषि कानून के विरोध में रेल रोको आंदोलन को लेकर सतर्कता, भारी फोर्स रेलवे स्‍टेशनों पर तैनात

    By Abhishek sharmaEdited By:
    Updated: Thu, 18 Feb 2021 05:53 PM (IST)

    कृषि कानून का विरोध कर रहे विपक्ष और किसान संगठन के लोगों के प्रस्‍तावित विरोध में रेल रोको आंदोलन को लेकर पूर्वांचल में काफी सतर्कता रही। प्रदर्शन और रेल रोकने की आशंका में गुरुवार को प्रमुख रेलवे स्‍टेशनों पर फोर्स तैनात रही।

    Hero Image
    किसान संगठन के लोगों के प्रस्‍तावित विरोध में रेल रोको आंदोलन को लेकर पूर्वांचल में काफी सतर्कता रही

    वाराणसी, जेएनएन। कृषि कानून का विरोध कर रहे विपक्ष और किसान संगठन के लोगों के प्रस्‍तावित विरोध में रेल रोको आंदोलन को लेकर पूर्वांचल में काफी सतर्कता रही। प्रदर्शन और रेल रोकने की आशंका में गुरुवार को प्रमुख रेलवे स्‍टेशनों पर फोर्स तैनात रही। वाराणसी में प्रमुख रेलवे स्‍टेशनों और रेल मार्गों पर सुबह से ही सतर्कता बनी रही। हालांकि, वाराणसी में कहीं कोई धरना प्रदर्शन की सूचना दोपहर तक नहीं रहने से महकमे ने राहत की सांस ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर में नए कृषि कानूनों को लेकर आंदोलनरत किसानों के समर्थन में किसान यूनियनों और विपक्षी दलों के गुरुवार को प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है। जिले में सभी रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस, पीएसी, जीआरपी और आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर सभी पुलिस उपाधीक्षक और थानेदार अपने-अपने क्षेत्रों में आने वाले रेलवे स्टेशनों पर यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि कहीं रेल रोको आंदोलन करने वालों का जमावड़ा न होने पाए। जीआरपी थाना जौनपुर जंक्शन प्रभारी अरविंद कुमार सिंह खुद भी जवानों को साथ लेकर ट्रेनों का संचालन सुचारु बनाए रखने को लगातार भ्रमणशील हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी भी स्टेशन पर कोई भी ट्रेन रोकी नहीं गई है।

    बलिया जिले में स्टेशन के बाहर किसान मोर्चा के सदस्यों ने प्रदर्शन करने की कोशिश की तो नारेबाजी के दौरान पुलिस और प्रशासन ने उनको रोक दिया। रेल रोको आंदोलन के समर्थन में किसान मोर्चा के बैनर तले किसान संगठनों ने रेलवे स्टेशन परिसर में कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह को पत्रक सौंपा तो प्रशासन ने राहत की सांस ली। हालांकि, सुरक्षा कारणों से बलिया रेलवे स्‍टेशन पर काफी फोर्स तैनात रही। 

    सोनभद्र में नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस सभी प्रमुख स्थानों पर मुस्तैदी से तैनात रहे। कलेक्ट्रेट में धरना देने गए किसान संगठनों को रोकने के लिए पहले से प्रशासन मुस्तैद था। उन्हें ऊपर तल पर जाने से पहले ही गेट के अंदर प्रवेश करने से रोक दिया गया। इस बात को लेकर जमकर नारेबाजी भी हुई। वहीं सुरक्षा कारणों से सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर भी फोर्स तैनात की गई है। जिले में कोई ट्रेन रोकने का प्रयास नहीं हुआ, जबकि नगर सहित विभिन्न नाकों पर फोर्स की तैनाती की गई है।

    गाजीपुर जिले में किसान संगठनों द्वारा गुरुवार को नए किसान कानून के खिलाफ प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन को लेकर प्रशासन अलर्ट रहा। सिटी सहित सभी रेलवे स्टेशनों पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है और गश्त करती रही। ट्रेनों का संचालन निर्बाध रूप से दोपहर तक जारी रहा तो कई जगहों पर पीएसी भी लगाई गई है। जिला मुख्यालय पर भी प्रदर्शन के अंदेशा को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात है। इसके अलावा शहर के प्रमुख चौराहों व तिराहों पर भी प्रशासन की नजर है। वहीं पूर्वांचल के भदोही, चंदौली, आजमगढ़, मीरजापुर आदि जिलों में भी रेल रोको आंदोलन को देखते हुए  रेलवे स्टेशन परिसर और आसपास प्रमुख रेल मार्गों पर पुलिस और सुरक्षा दस्‍तों की मौजूदगी दोपहर के बाद भी बनी रही।