Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी के राजकीय महिला अस्पताल और पंडित दीनदयाल अस्पताल एमसीएच विंग में बहुत कम मरीज, नहीं शुरू हुईं सभी सुविधाएं

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Sat, 30 Oct 2021 10:22 PM (IST)

    वाराणसी के कबीरचौरा स्थित राजकीय महिला अस्पताल व पांडेयपुर स्थित पंडित दीनदयाल अस्पताल के एमसीएच विंग में बहुत कम ही मरीज आ रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन की ओर से इसे लेकर कोई ठोस कदम भी नहीं उठाया जा रहा है।

    Hero Image
    कबीरचौरा एमसीएच विंग में भर्ती दो मरीजो की हुई आपरेशन से डिलीवरी।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। कबीरचौरा स्थित राजकीय महिला अस्पताल व पांडेयपुर स्थित पंडित दीनदयाल अस्पताल के एमसीएच विंग में बहुत कम ही मरीज आ रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन की ओर से इसे लेकर कोई ठोस कदम भी नहीं उठाया जा रहा है। कबीरचौरा स्थित एमसीएच विंग में तो जब मरीज या तीमारदार जाते हैं तो गेट पर ही गार्ड रोककर पूछताछ करने लगते हैं। इसके कारण कई मरीज तो वापस ही चलते जाते हैं। वहीं यहां अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक भी इसमें असमर्थ देखी जा रही है। अगर किसी को मिलना हो सबसे पहले उनको चिकित्सा अधीक्षक के प्रबंधक से स्वीकृति लेने की बात की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार की ओर से गरीब मरीजों को भी आधुनिक व हाइटेक चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए हेरिटेज मेडिकल कालेज को एमसीएच विंग के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। सरकार कालेज प्रबंधक को लाखों रुपये मुहैया करा रही है ताकि मरीजों को हर सुविधा व विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्सों व अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ की सेवा मिल सके। इस विंग की शुरुआत शारदीय नवरात्रि के दौरान ही गई थी। बावजूद इसके यहां पर सभी सुविधाएं शुरू नहीं हो पाई है। इसके कारण मरीजों को नाकाफी सुविधाएं मिल रही है। विंग प्रशासन को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चाएं चल रही है। वहीं डीडीयू के एमसीएच विंग में अभी तक मात्र एक ही डिलिवरी कराई गई है, जबकि कई चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की भारी-भरकम टीम मौजूद है। यहां पर भी कुछ ही सुविधाएं शुरू हो पाई है। सीएमएस डा. आरके सिंह ने बताया कि सिजेरियन की व्यवस्था शुरू होने में अभी लंबा समय लगेगा। वैसे ओपीडी की सेवा चल रही है।