एक अगस्त से चलेगी वाराणसी - सिंगरौली इंटरसिटी
एक अगस्त से चलेगी वाराणसी - सिंगरौली इंटरसिटी
एक अगस्त से चलेगी वाराणसी - सिंगरौली इंटरसिटी
जागरण संवाददाता, वाराणसी : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने वाराणसी - सिंगरौली इंटरसिटी ट्रेन को एक अगस्त से चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत गाड़ी संख्या-13345 वाराणसी-सिंगरौली इंटरसिटी सप्ताह में प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को संचालित होगी। दोपहर 12.55 बजे कैंट स्टेशन से चलकर रात 9.15 बजे सिंगरौली पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या - 13346 सिंगरौली-वाराणसी इंटरसिटी उक्त तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से सुबह 6.05 बजे प्रस्थान करेगी। दोपहर 2.10 बजे वाराणसी आगमन होगा। इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने चार अगस्त से वाराणसी-शक्तिनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन बहाल करने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या-13343 वाराणसी-शक्तिनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को कैंट स्टेशन से दोपहर 12.55 बजे रवाना होगी। रात 9.40 बजे तक शक्तिनगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या-13344 शक्तिनगर-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सुबह 5.30 बजे शक्तिनगर से बनकर चलेगी। दोपहर 2.10 बजे तक कैंट स्टेशन आएगी।
---------
बनारस और बक्सर के बीच चलेगी विशेष ट्रेन
जागरण संवाददाता, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने बनारस स्टेशन (मंडुआडीह) और बक्सर के बीच एक अगस्त से विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी संख्या- 03649 बक्सर- बनारस मेमू अनारक्षित विशेष बक्सर से सुबह 6.20 बजे प्रस्थान करेगी। वाराणसी जंक्शन पर सुबह 10 बजे आंशिक ठहराव के बाद ट्रेन 10.15 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी- 03650 बनारस- बक्सर मेमू अनारक्षित विशेष बनारस से शाम 6.05 बजे प्रस्थान करेगी। उक्त निर्धारित मार्गो पर ठहराव लेकर यह ट्रेन रात्रि 11.05 बजे बक्सर पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।