Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: खाना बना रही महिला को सांप ने काटा, झाड़-फूंक के बाद ले गए अस्पताल; मौत

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 12:49 PM (IST)

    वाराणसी के चौबेपुर गांव में खाना बनाते समय एक महिला को सांप ने काट लिया। घर पर अकेली होने के कारण उसे तुरंत इलाज नहीं मिल पाया। परिजन उसे झाड़-फूंक के बाद अस्पताल ले गए जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बचाई जा सकती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है।-जागरण

    जागरण संवाददाता, चौबेपुर। क्षेत्र के सीरिस्ती गांव में बुद्धवार की शाम को एक महिला को खाना बनाते समय जहरीले सांप ने काट लिया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। महिला आलमारी से मिर्ची का डिब्बा उठा रही थी, इसी दौरान जहरीले सांप ने पीछे से उनके पैर में काट लिया। जब सांप ने महिला को काटा, उस समय उसके घर कोई नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कारण महिला किसी को बता नहीं सकी। देर रात जब उसके दोनों बेटे शहर से घर आए तब उन्हें इसकी जानकारी मिली। इसके बादद वे दोनो तत्काल अपनी मां को लेकर झाड़-फूंक कराने कही ले गए, जहां काफी प्रयास के बाद भी महिला को होश नहीं आया तो वे लोग उसको लेकर नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर के चिकित्सा अधीक्षक डा. राजनाथ राम ने बताया कि अगर समय रहते महिला अस्पताल आ जाती तो समय से उसका इलाज शुरू हुआ होता। समय से महिला को इलाज मिलता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

    सीरिस्ती निवासी बाबूलाल कन्नौजिया कि पत्नी गीता देवी (48 वर्ष) को सांप ने खाना बनाते समय काट लिया। घटना के समय बारिश हो रही थी। इस कारण वह इसकी सूचना किसी को नहीं दे सकी। गुरुवार को चौबेपुर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    स्वजन ने बताया कि गीता अपने पीछे तीन बेटे सुमित, दिवाकर, भैरव और तीन बेटियां करिश्मा, रेशमा और प्रीतम समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। इनके दो बेटे और दो बेटियों की शादी हो चुकी है। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। मृत महिला के पति बाबूलाल कन्नौजिया नासिक मे कपड़े की धुलाई और प्रेस का काम करते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner