Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi Weather Update: तीन दिनों में 4.2 डिग्री गिरा तापमान, छाएगी धुंध और बढ़ेगी सर्दी; पढ़िए IMD का ताजा रिपोर्ट

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 08:29 PM (IST)

    Varanasi Weather Update वाराणसी में मौसम में बदलाव जारी है। पिछले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 4.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान म ...और पढ़ें

    Hero Image
    Varanasi Weather Update नए साल पर पर्यटकों की अस्सी घाट पर उमड़ रही भीड़ । जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। Varanasi Weather Update: पिछले एक सप्ताह से मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार को पूरे दिन भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हो सके, इसके कारण सर्दी में वृद्धि हुई। तीन दिनों में 4.2 डिग्री तक अधिकतम तापमान गिर गया, जबकि न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी सप्ताह भर मौसम शुष्क रहने और न्यूनतम तापमान गिरने की संभावना जताई है। सुबह के वक्त घना कोहरा रहने की उम्मीद है। रविवार को अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम रहा।

    न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री था, यह सामान्य से 5.2 डिग्री अधिक रहा। 24 घंटे में 0.6 मिलीमीटर बारिश हुई। आर्द्रता 88 प्रतिशत रही।

    इसे भी पढ़ें-UP News: गोरखपुर में 11 केवी का तार टूटने से तीन की मौत, बंदर के कूदने से टूटा तार

    वरिष्ठ विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बारिश की कोई संभावना नहीं बन रही है। 29 से 31 दिसंबर तक घना और मध्यम कोहरा हाेगा। एक से चार जनवरी तक सुबह कोहरा और धुंध रहेगी, हालांकि उसके बाद दिन में आसमान साफ रहेगा।

    नए वर्ष पर अस्सी घाट स्थित सुबह ए बनारस मंच के नीचे लगे झूला व गंगा आरती के लिए झालरों से सजाया गया घाट। जागरण


    बीते एक सप्ताह का तापमान

    दिसंबर
    अधिकतम
    न्यूनतम

    28

    21.8 13.8
    27 21.2 14.2
    26 27.5 13.1
    25 26 13
    24 22.5 14.3
    23 25 11.7
    22 23.7 10

    सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश, शीतलहर की संभावना नहीं

    मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अत्यधिक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पंजाब पर निचले क्षोभमंडल में बने चक्रवाती परिसंचरण के संयुक्त प्रभाव से पहले अरब सागर तदुपरांत बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवा के समागम के कारण 27 व 28 दिसंबर को बनारस समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई है।

    इसे भी पढ़ें-शादी होते ही नई दुल्हन को बांटना पड़ा पति, किन्नर से करना पड़ा समझौता; महीने के 30 दिनों का ऐसे हुआ बंटवारा

    इसके कारण अधिकतम तापमान में प्रभावी गिरावट होगी जबकि रात के न्यूनतम तापमान में प्रभावी उछाल आने की संभावना है। मंगलवार से न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना है। अभी घने कोहरे एवं शीतलहर से राहत जारी रहने की संभावना है।

    हैदराबाद और बैंगलुरु से आए विमान दृश्यता कम होने से हवा में लगाते रहे चक्कर

    मध्य रात्रि के बाद से ही घना कोहरा छाने के कारण लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर के रनवे की दृश्यता कम होकर मात्र 50 मीटर रह गई। इस कारण हैदराबाद और बैंगलुरू से आने वाले विमान आसमान में चक्कर काटते देखे गए।

    घने कोहरे के बीच लेंडिंग का प्रयास करता विमान। (फोटो इंटरनेट मीडिया)


    एयरपोर्ट अथारिटी के अनुसार सुबह 9 बजे के बाद दृश्यता में सुधार होने लगा। इसी बीच बैंगलुरू से 9:35 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंचे अकासा एयर के विमान क्यूपी 1421 को दृश्यता कम होने के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली।

    विमान मौसम ठीक होने के इंतजार में चक्कर काटता रहा। लगभग एक घंटे बाद 10:30 बजे मौसम सामान्य होने पर विमान को लैंडिंग की अनुमति मिली। इसी प्रकार हैदराबाद से सुबह 10 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंचे अकासा एयर का विमान क्यूपी 1633 को भी लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली और यह विमान भी हवा में चक्कर काटता रहा। 11 बजे के बाद उसे भी लैंडिंग की अनुमति मिली।