Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वाराणसी में बार‍िश के बाद ठंड में इजाफा, मौसम व‍िभाग ने जारी क‍िया अलर्ट

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Tue, 28 Oct 2025 11:29 AM (IST)

    वाराणसी में हाल ही में हुई बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें ठंड और बढ़ने की संभावना जताई गई है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है और गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।

    Hero Image

    वाराणसी में बार‍िश के बाद तापमान में कमी दर्ज की गई।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। पूर्वांचल में मौसम का रुख लगातार बदलाव की ओर है। उमस के बाद सोमवार को सुबह और शाम से रात तक बार‍िश होने के बाद मौसम का रुख आधी रात के बाद बदल गया। आधी रात के बाद बादल कम हुए तो आसमान साफ होने के बाद ठंड में इजाफा हुआ। हालांक‍ि मंगलवार की सुबह हल्‍के बादलों के बीच सूरज की रोशनी भी ख‍िली और ठंडी हवाओं ने स‍िहरन भी दी। 
     
    पूर्व-मध्य अरब सागर पर बने अवदाब के प्रभाव से पूर्वी उत्तर प्रदेश में पूरे दिन बादल घिर रहे। शाम होते ही सात बजे से बेमौसम शुरू हुई रिमझिम वर्षा देर रात तक जारी रही। पूरे दिन सूर्य न निकलने के कारण दिन का अधिकतम तापमान ढाई से साढ़े तीन डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। लगभग आठ से 10 से 14 किमी प्रति घंटा तक चली हवा ने सिहरन पैदा कर दी। सोमवार की सुबह से ही आसमान मेघाच्छादित बना रहा।
     
    मौसम व‍िभाग की ओर से हालांक‍ि पूर्व में ही बार‍िश दर्ज करने की संभावना व्‍यक्‍त की थी। ल‍िहाजा अनुमान के अनुसार ही बार‍िश का रुख रहा है। जबक‍ि मौसम व‍िभाग ने आने वाले तीन द‍िनों में बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी का संकेत द‍िया है।
     
    माना जा रहा है क‍ि बार‍िश की संभावना बनी होने के बाद चक्रवातीय पर‍िस्‍थ‍ित‍ियों की वजह से बादलों की सक्र‍ियता आने वाले कुछ घंटों बाद दोबारा नजर आ सकती है। सोनभद्र तक बंंगाल की खाड़ी के चक्रवातीय हालातों का असर सैटेलाइट तस्‍वीरों में नजर आ रहा है। असर और व्‍यापक हुआ तो बूंदाबांदी का दौर दोबारा शुरू हो सकता है। 
     
    बीते चौबीस घंटों में अध‍िकतम तापमान 30.0°C दर्ज क‍िया गया जो सामान्‍य से 2.4 ड‍िग्री कम रहा। न्‍यूनतम तापमान 20.0°C दर्ज क‍िया गया जो साामान्‍य से 2.2 ड‍िग्री अध‍िक रहा। इस दौरान 004.0mm बूंदाबांदी भी दर्ज की गई। जबक‍ि आर्द्रता न्‍यूनतम 76% और अध‍िकतम 77% दर्ज क‍िया गया। मौसम व‍िभाग द्वारा जारी चार्ट में तीन द‍िनों तक बादलों की सक्र‍ियता के संकेत हैं। 

    कल के बाद आएगा चक्रवाती तूफान मोंथा का प्रभाव

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम-मध्य एवं संलग्न दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर सकेंद्रित चक्रवाती तूफान "मोंथा" और प्रबल होकर गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में 28 अक्टूबर की शाम/रात को आंध्र प्रदेश का तट पार करेगा। इसके बाद वह उत्तरोत्तर कमजोर होता जाएगा। इसके अवशेष के प्रभाव से 29-31अक्टूबर के बीच दक्षिणी एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। लखनऊ स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के आंचलिक कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 30 अक्टूबर गुरुवार को पूर्वांचल के मिर्जापुर एवं वाराणसी मंडल के कुछ जिलों में भारी वर्षा होने की भी संभावना है। इस दौरान बादलों की आवाजाही के परिणामस्वरूप प्रदेश के अधिकतम तापमान में जहां जबरदस्त दैनिक उतार-चढ़ाव संभावित है, वहीं न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।