Varanasi Weather News: निम्न वायुदाब राजस्थान की ओर, इधर कई दिनों तक अच्छी बारिश के आसार नहीं
वाराणसी में निम्न वायुदाब का क्षेत्र आगे बढ़ने से मौसम साफ हो गया है। अगले सप्ताह तक मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। तीखी धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। दिन का तापमान बढ़कर 36.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अगले सप्ताह तक मौसम में बदलाव की उम्मीद जताई है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। निम्न वायुदाब का बना क्षेत्र अब बुंदेलखंड होेते हुए राजस्थान की ओर बढ़ चला है। इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ होने लगा है। अब कई दिनों तक अच्छी वर्षा होने के आसार खत्म हो गए हैं। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि अब अगले सप्ताह में ही किसी परिवर्तन की उम्मीद की जा सकती है।
इधर आंशिक रूप से रह गए बादलों की ओट से निकली तीखी धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। पर्याप्त आर्द्रता और तीखी धूप के सम्मिश्रण से बढ़ी उष्णता ने उमस भरी गर्मी बढ़ा दी और लोग पसीने से तर-बतर होने लगे। धीरे-धीरे अगले दो-तीन तक इसी तरह का मौसम बढ़ते जाने की संभावना है।
गुरुवार को 0.4 मिमी नाममात्र की बूंदाबांदी करने के बाद जो बादल गए तो फिर नहीं लौटे। शुक्रवार को सुबह से ही तीखी धूप ने पांव पसार लिए थे, बीच-बीच में एकाध बार गुजरते बादलों ने हल्की छाया दी लेकिन अधिकांश समय उमस भरी गर्मी और धूप से लोग बेहाल रहे।
धूप के बढ़ते ही दिन के तापमान का पारा तेजी से चढ़ा और 24 घंटों में 3.3 डिग्री सेल्सियस बढ़कर सामानय से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक 36.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई और सामान्य से 0.4 डिग्री बढ़कर 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बाबतपुर क्षेत्र में तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस बढ़कर सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक 36 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, न्यूनतम तापमान में भी 1.7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई और यह सामान्य से 0.4 डिग्री नीचे 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
इस बीच शहरी क्षेत्र में आर्द्रता 92 से 64 प्रतिशत तो बाबतपुर क्षेत्र में 85 से 58 प्रतिशत रही। बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब अगले सप्ताह में ही मंगल-बुध तक किसी परिवर्तन की उम्मीद की जा सकती है। तब तक चिलचिलाती धूप, उमस भरी गर्म और कभी-कभी कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।