Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi Weather: महादेव के शहर में सूरज की तपिश से लोग बेहाल, 26 किमी प्रति घंटे की गति से बही गर्म हवा

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 10:47 AM (IST)

    मौसम विज्ञानी सुरेन्द्र नाथ पांडेय ने बताया कि अगले तीन दिनों तक इस तरह की गर्मी रहेगी। तापमान 42 डिग्री के आसपास रहेगा। न्यूनतम तापमान भी अन्य दिनों की अपेक्षा बढ़ेगा। चिकित्सकों ने लोगों को अधिक सावधान रहने की सलाह दी है। बीएचयू के जनरल मेडिसिन के डा. दीपक कुमार गौतम ने बताया कि बाहर निकलते समय अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखें।

    Hero Image
    दरभंगा घाट पर तैराकी सिखते बच्चों को गर्मी से भी निजात मिल जाता है और तैराकी भी सिख लेते है।जागरण

    जागरण संवददाता, वाराणसी। गर्मी बढ़ रही है। 26 किमी प्रति घंटे की गति से बह रहीं गर्म हवा लोगों को झुलसा रही है। मौसम विभाग की रात आठ बजे तक जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में प्रयागराज सबसे गर्म शहर रहा, जबकि बनारस दूसरे स्थान पर रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पर अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा। दोपहर में सोम को 'रवि' का वार होता रहा। धूप की चुभन ऐसी है, जैसे यह जून का महीना हो। तेज धूप के कारण सड़क पर चहल-पहल कम रही।

    इसे भी पढ़ें- सियासी राह पर उतरीं अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत, शिव मंदिर में टेका माथा, वायरल हो रही तस्‍वीर

    दिन चढ़ने के साथ ही गर्म हवा की वजह से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। गर्मी के कारण बहुत जरूरी होने पर ही लोग बाहर निकले। सूर्य की तपिश अभी और तेज होगी।

    इसे भी पढ़ें- शादी के बाद विदाई से पहले दुल्‍हन ने किया ऐसा काम, मांगनी पड़ी पुलिस से मदद, पूरा मामला जानकर हो जाएंगे हैरान

    बीएचयू के जीओ फिजिक्स के पूर्व प्राेफेसर और मौसम विज्ञानी सुरेन्द्र नाथ पांडेय ने बताया कि अगले तीन दिनों तक इस तरह की गर्मी रहेगी। तापमान 42 डिग्री के आसपास रहेगा। न्यूनतम तापमान भी अन्य दिनों की अपेक्षा बढ़ेगा। चिकित्सकों ने लोगों को अधिक सावधान रहने की सलाह दी है।

    बीएचयू के जनरल मेडिसिन के डा. दीपक कुमार गौतम ने बताया कि बाहर निकलते समय अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखें। बाहर के खाने से परहेज करें। नींबू पानी का सेवन करें।