Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Encounter: वाराणसी पुलिस के साथ मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, तमंचा-कारतूस बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Mon, 19 May 2025 03:38 PM (IST)

    वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश मोहम्मद इरफान घायल हो गया। गोवध और गैंगस्टर एक्ट में वांछित इरफान को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में उसका साथी फरार हो गया और पुलिस ने उसके पास से हथियार बरामद किए। इरफान पर कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं और वह बनारस स्टेशन से भागने की कोशिश कर रहा था।

    Hero Image
    पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, तमंचा-कारतूस बरामद।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। गोवध समेत पशु क्रूरता व गैंग्स्टर एक्ट के वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश मोहम्मद इरफान रविवार रात पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसका साथी प्रयागराज में यमुनानगर के नीवी लोहगरा निवासी मोहम्मद लइक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश मोहम्मद इरफान को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौशांबी में करारी थानाक्षेत्र के नयागंज निवासी मोहम्मद अबरार के पुत्र इरफान पर वाराणसी, चंदौली, हंडिया-प्रयागराज, कानपुर नगर समेत विभिन्न जिलों में नौ मुकदमे दर्ज हैं। वह रोहनिया थाना में दर्ज मुकदमा संख्या 97/25 की धारा गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित था। इसमें ही पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

    डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार के अनुसार इरफान बनारस स्टेशन से ट्रेन पकड़कर भागने की फिराक में था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जेएफ महात्मा स्कूल नकाईन के पास सघन चेकिंग अभियान शुरु किया। इस बीच दो लोगों को आता देख पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो दोनो दौड़ कर भागने लगे।

    खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर एक्ट के वांछित 25 हजार के इनामी इरफान के पैर में गोली लग गई। दूसरा साथी फरार हो गया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक मंडुआडीह भरत उपाध्याय, उपनिरीक्षक राजदर्पण तिवारी, राहुल सिंह व अभयनाथ तिवारी, हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह, कांस्टेबल सूर्यभान सिंह, अभ्युदय सिंह आदि थे।