Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी कोषागार काउंटर पर दस रुपये के अलावा सिर्फ बड़े स्टांप, 20, 50 और 100 रुपये के स्टांप पेपर खत्‍म

    By Abhishek sharmaEdited By:
    Updated: Tue, 02 Feb 2021 11:08 AM (IST)

    कोषागार के काउंटर पर अब बीस पचास व 100 रुपये के स्टांप पेपर नहीं मिल रहे हैं। पब्लिक परेशान है। ई- स्टांप को लेकर लोग चक्कर काट रहे हैं। काउंटर पर तैनात कर्मचारियों का कहना है कि दस रुपये को छोड़ सभी छोटे स्टांप पेपर समाप्त हो चुके हैं।

    Hero Image
    कोषागार के काउंटर पर अब बीस, पचास व 100 रुपये के स्टांप पेपर नहीं मिल रहे हैं।

    वाराणसी, जेएनएन। कोषागार के काउंटर पर अब बीस, पचास व 100 रुपये के स्टांप पेपर नहीं मिल रहे हैं। पब्लिक परेशान है। ई- स्टांप को लेकर लोग चक्कर काट रहे हैं। काउंटर पर तैनात कर्मचारियों का कहना है कि दस रुपये को छोड़ सभी छोटे स्टांप पेपर समाप्त हो चुके हैं। पचास हजार रुपये का स्टांप पेपर भी मुश्किल से एक सप्ताह तक चलेगा। डिमांड किया गया है कि मिलेगा तो बिक्री होगा। काउंटर पर फिलहाल दस, पांच सौ रुपये, एक हजार व दस हजार, 15 व 25 हजार रुपये के स्टांप पेपर मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्मचारियों का कहना है कि नए स्टांप पेपर छप नहीं रहे हैं। मार्च के बाद संभव है पूरी तरह से बंद हो जाए। दूसरी, तरफ ई स्टांप पेपर को लेकर अभी मुकम्मल व्यवस्था नहीं दिख रही है। पब्लिक की शिकायत है कि ई स्टांप को लेकर कमीशन नहीं लेने की बात है लेकिन वेंडर इस पर भी पैसे की मांग कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत भी की है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

    बहुतायत लोगों का कहना है कि ई स्टांप पेपर को लेकर सही जानकारी नहीं दी जा रही है। कोषागार कार्यालय के सामने वेण्डरों का लिस्ट चस्पा किया गया है लेकिन बहुतायत का नम्बर नहीं उठता है। नम्बर उठता है तो ई स्टांप से ज्यादा स्टांप पेपर खरीद की बात कही जाती है। सीधे तौर पर वेण्डर कहते हैं कि हमारे पास स्टांप पेपर है आप ले लीजिए। हालांकि निबंधन विभाग की ओर से लगातार ई पेपर क्रय करने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गांव गिरांव से आने वाले लोगों का कहना है कि कचहरी में इसके लिए अगल से काउंटर बनाना चाहिए। जैसे स्टांप पेपर का काउंटर है वैसे ही कोषागार में ई स्टांप को लेकर अलग से तत्काल काउंटर बनाना चाहिए।