70 प्लस बुजुर्गों का Ayushman Cards बनाने में वाराणसी प्रदेश में अव्वल, तीसरे नंबर पर है 'नवाबों का शहर'
वाराणसी ने 70 प्लस बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। यहाँ 20501 लोगों ने आवेदन किया है जिसमें से 19213 लाभार् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, वाराणसी। जिले में 70 प्लस बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने में वाराणसी प्रदेश में अव्वल आया है। वहीं दूसरा नंबर सहारनपुर और तीसरे पर लखनऊ आया है। वाराणसी में ज्यादा तरह लोग अपने आपसे कार्ड बना ले रहे हैं जिसकी वजह से यह मुकाम स्वास्थ्य विभाग को हासिल हुआ है।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के 20,501 लोगों ने अप्लाई किया है। इसमें 19,213 लाभार्थियों का बन गया है। अब वाराणसी प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। सहारनपुर ने 9,834 लाभार्थियों ने अप्लाई करने पर 9,224 दूसरे स्थान और लखनऊ 9,515 पर कार्ड अप्लाई करने पर 8,815 कार्ड बनाने पर तीसरे स्थान पर आया है।
पीएमजेएवाई के तहत मौजूदा और नए दोनों परिवारों के पात्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड के नामांकन जारी करने के लिए आधार-आधारित ई-केवाईसी से बनाया जा रहा है। एबी पीएमजेएवाई के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रति वर्ष पांच लाख तक का अतिरिक्त साझा टाप-अप कवर प्रदान किया जा रहा है।
.jpg)
इसे भी पढ़ें-आस्ट्रेलिया में देवरिया का डंका: बरहज के प्रदीप तिवारी बने मैरीबर्नान्ग शहर के मेयर, गांव में जश्न का माहौल
इस तरह बन रहा कार्ड
आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा, जहां पर विजिट करना होगा। आधार कार्ड में जन्मतिथि के आधार पर आवेदन हो सकेगा। इस पोर्टल पर स्पेशल कार्ड के लिए अलग से विंडो होगी। इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान एप डाउनलोड करके उसके जरिए भी आवेदन कर सकते हैं।
इस एप में अलग से फीचर होगा, जिसके जरिए आवेदन किया जा सकेगा। ई-केवाईसी विकल्प के बाद नया कार्ड जनरेट हो जाएगा। आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in के जरिये भी आवेदन कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें-प्रयागराज हमले में घायल वकील की मौत, शोक सभा के बाद अधिवक्ताओं ने किया चक्का जाम

जिले में अबतक 19,213 लोगों का कार्ड बनाने पर जिले को प्रथम स्थान मिला है। यह उपलब्धी स्वास्थ्य विभाग को इस लिए हासिल हुई है कि ज्यादा तर लोगों को प्रशिक्षित किया गया, जिससे कार्ड लोग खुद ही बनवा ले रहे हैं।साथ ही विभाग द्वारा जगह-जगह कैंप और सीएचसी-पीएचसी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और जिलास्तरीय चिकित्सालय में बनाया जा रहा है।- डा. संदीप चौधरी, सीएमओ वाराणसी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।