Varanasi Top News : वाराणसी की प्रमुख खबरें जो 14 जुलाई, गुरुवार को दिन भर रहीं सुर्खियों में
Top Varanasi News बनारस शहर की कई खबरों ने गुरुवार यानी 14 जुलाई को सुर्खियां बटोरीं जानिए रात सात बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबर ...और पढ़ें

वाराणसी, इंटरनेट डेस्क। बनारस शहर की कई खबरों ने गुरुवार यानी 14 जुलाई को चर्चा बटोरी जिनमें ज्ञानवापी की सुनवाई जारी, सावन में बाबा दरबार में आस्था, संविवि में अक्षयपात्र की थाली, रांची से पहुंचा विमान, फ्री में लगेगी प्रीकाशनरी डोज आदि प्रमुख खबरें रहीं। जानिए रात सात बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।
ज्ञानवापी मस्जिद -शृंगार गौरी प्रकरण में सुनवाई जारी, ज्ञानवापी में मुस्लिमों का प्रवेश निषेध करने की मांग
ज्ञानवापी-शृंगार गौरी प्रकरण में जिला जज की अदालत में चल रही सुनवाई गुरुवार को भी जारी रही। मंदिर पक्ष मुकदमा सुनने योग्य है या नहीं, इस पर हिंदू पक्ष अपनी दलील आगे बढ़ा रहा है। मामले में सुप्रीम कोर्ट के वकील हरिशंकर जैन मंदिर पक्ष की ओर से दाखिल वाद के बिंदुओं को एक एक कर स्पष्ट कर रहे हैं। उनके समर्थन में सुप्रीम कोर्ट की फैसलों को नजीर के तौर पर पेश कर रहे हैं। इसके साथ ही विश्व वैदिक सनातन संघ की अतंरराष्ट्रीय महामंत्री किरन की ओर से नियमित दर्शन की अनुमति के प्रार्थना पत्र पर भी सुनवाई की गई। इस दौरान ज्ञानवापी क्षेत्र हिंदुओं को सौंपने सहित ज्ञानवापी में मुस्लिमों की एंट्री बैन करने सहित तमाम विषयों पर बहस हुई।
Sawan In Kashi : सावन के पहले दिन बाबा दरबार में आस्था की कतार, हर-हर बम-बम से गूंज उठी काशी
काशी में गुरुवार से आस्था का सावन आ गया है। बाबा दरबार से लेकर गंगधार तक बाबा का दरबार ही नहीं काशी का कोना कोना हर हर बम बम के उद्घोष में डूबा हुआ है। माना जा रहा है कि पूरे माह भर एक करोड़ से अधिक लोग नव्य भव्य बाबा दरबार में हाजिरी लगाएंगे और बाबा का जलाभिषेक कर कृतार्थ होंगे। सावन के पहले दिन गुरु पूर्णिमा पर्व के बाद आस्थावानों ने गुरु चरणों की वंदना करने के बाद बाबा का दर्शन करना प्राथमिकता दी। गंगाजल लेकर तड़के ही बाबा दरबार की कतार में जुट गए। बाबा के भक्त एक दिन पूर्व गुरुपूर्णिमा के पर्व से ही आस्था में डूबे काशी में निवास कर बाबा के अभिषेक को व्याकुल थे। बाबा दरबार से लेकर गंगधार तक ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करते आस्थावानों की एक ही मंजिल बाबा दरबार में दर्शन और पूजन की थी।
Good news : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों को भी सुलभ होगी अक्षयपात्र की थाली
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रावास में मेस की सुविधा न होने के कारण छात्रों को पठन-पाठन के साथ भोजन भी स्वयं बनाना पड़ता है। छात्रों की इस समस्या देखते हुए कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी छात्रों को किसी ट्रस्ट से भोजन उपलब्ध कराने के प्रयास में जुटे हुए हैं। इस क्रम सहमति बनी तो विश्वविद्यालय के छात्रों को भी जल्द ही अक्षय पात्र फाउंडेशन के पौष्टिक भोजन मिलेगा। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में आर्थिक संसाधनों की कमी को देखते हुए राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने 13 जुलाई को सर्किट हाउस में समाजसेवी संस्थाओं, उद्योगपतियों व मंदिर के ट्रस्टियों की बैठक बुलाई थी। इसमें अक्षयपात्र फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। विश्वविद्यालय के छात्रों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने तत्काल कोई स्वीकृति नहीं दी। हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि अक्षयपात्र विश्वविद्यालय के छ्ह माह में एक हजार विद्यार्थियों को भोजन उपलब्ध करा सकती है।
पुणे से रांची जा रहा विमान मौसम खराब होने से वाराणसी पहुंचा, ईंधन कम होने पर किया डायवर्ट
मानसून आने के बाद मौसमी दुश्वारियों की वजह से अब विमानों के सामने बादलों और खराब मौसम की चुनौती आ गई है। इसी कड़ी में गुरुवार को रांची में मौसम खराब होने की वजह से विमान के हवा में मंडराने से ईंधन खत्म होने लगा तो सुरक्षा कारणों से विमान को डायवर्ट कर दिया गया। डायवर्ट होने के बाद विमान वाराणसी पहुंचा तो करीब डेढ़ घंटे तक विमान यात्रियों सहित एयरपोर्ट पर ही रहा। इस दौरान यात्रियों की सांसें अटकी रहीं। पुणे से रांची जा रहा विमान गुरुवार की सुबह रांची में मौसम खराब होने के कारण डायवर्ट होकर वाराणसी पहुंचा। लगभग डेढ़ घंटे बाद मौसम सामान्य होने पर रांची के लिए रवाना हुआ। इस दौरान यात्री विमान में ही बैठे रहे। जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6E6952 गुरुवार को सुबह 5:25 बजे पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरा था।
वाराणसी में 15 जुलाई से सुबह दस से शाम पांच बजे तक फ्री में लगेगी प्रीकाशनरी डोज, लिस्ट में देखें करीबी केंद्र
जिले में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लाभार्थियों के लिए खुशी की बात है कि अब उन्हें मुफ्त में प्रीकाशनरी डोज (एहतियाती टीका) लगेगी। शासन के निर्देशानुसार आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज (शुक्रवार) से जनपद में 75 दिन यानी 30 सितंबर तक विशेष अभियान चलाकर 45 स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रीकाशनरी डोज लगाई जाएगी। इसके साथ ही अब केंद्र सरकार ने कोविड टीके की दूसरी डोज लगने के छह माह बाद ही प्रीकाशनरी डोज लगाए जाने का निर्णय लिया है। इसके अनुसार जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने प्रीकाशनरी डोज लगाना शुरू कर दिया है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने दी। सीएमओ ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी जनपदवासियों से अपील की है कि जिन्हें कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगे छह माह बीत चुके हैं, वह समय रहते प्रीकाशनरी डोज अवश्य लगवा लें। 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लाभार्थियों को सभी सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रीकाशनरी डोज मुफ्त में लगाई जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।