Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी तहसीलदार कार्यालय का बाबू रिश्वत लेते कैमरे में कैद, वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 12:17 PM (IST)

    वाराणसी के तहसीलदार न्यायिक सदर कार्यालय के बाबू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाबू रिश्वत लेते और जेब में रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि बाबू बिना घूस के पत्रावलियों पर कार्यवाही नहीं करते और चाय पीने के लिए अलग से पैसे मांगते हैं।

    Hero Image
    वीडियो सामने आने के बाद एसडीएम ने पेशकार के निलंबन की संस्तुति कर दी है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। शहर में सरकारी कार्यालय के बाबुओं की फौज क‍िस तरह मौज कर रही है यह एक वायरल वीड‍ियो ही पूरी कहानी कहती नजर आती है। वायरल हो रहे वीड‍ियो में कार्यालय तहसीलदार न्‍याय‍िक सदर वाराणसी के बाबू पैसे लेकर ग‍िनते और जेब में रखते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वह कार्यालय में ही अवैध कार्यों को लेकर मांग करते द‍िख रहे हैं। हालांक‍ि वीड‍ियो की जागरण पुष्‍ट‍ि नहीं करता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हो रहे वीड‍ियो में पहचान कार्यालय तहसीलदार न्यायिक सदर वाराणसी के बाबू व‍िनोद स‍िंंह के तौर पर की गई है। पोस्‍ट में ल‍िखा गया है क‍ि पत्रावलियों के कार्यवाही के लिए बिना घूस के कोई कार्य नहीं करते। रूपया नहीं देने पर पत्रावली आगे नहीं बढ़ती। अलग से चाय पीने की डिमांड फिर करते हैं, देखें कैसे पैसा लेकर कार्यवाही करने की बात की जा रही है?

    हालांक‍ि शन‍िवार को सदर तहसीलदार न्यायिक के पेशकार का घूस लेते इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हो गया। शनिवार को प्रसारित हुए वीडियो में पेशकार एक व्यक्ति से रुपये लेते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि वह पत्रावलियों को आगे बढ़ाने के लिए रुपये मांग रहे हैं। इस बाबत वीड‍ियो प्रसार‍ित होने का संज्ञान लेने के बाद एसडीएम नितिन सिंह ने पेशकार के निलंबन की संस्तुति कर दी है। इस बात की चर्चा रही कि विपिन के खिलाफ पहले भी इस तरह के आरोप लग चुका है।