वाराणसी तहसीलदार कार्यालय का बाबू रिश्वत लेते कैमरे में कैद, वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई
वाराणसी के तहसीलदार न्यायिक सदर कार्यालय के बाबू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाबू रिश्वत लेते और जेब में रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि बाबू बिना घूस के पत्रावलियों पर कार्यवाही नहीं करते और चाय पीने के लिए अलग से पैसे मांगते हैं।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। शहर में सरकारी कार्यालय के बाबुओं की फौज किस तरह मौज कर रही है यह एक वायरल वीडियो ही पूरी कहानी कहती नजर आती है। वायरल हो रहे वीडियो में कार्यालय तहसीलदार न्यायिक सदर वाराणसी के बाबू पैसे लेकर गिनते और जेब में रखते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वह कार्यालय में ही अवैध कार्यों को लेकर मांग करते दिख रहे हैं। हालांकि वीडियो की जागरण पुष्टि नहीं करता है।
वायरल हो रहे वीडियो में पहचान कार्यालय तहसीलदार न्यायिक सदर वाराणसी के बाबू विनोद सिंंह के तौर पर की गई है। पोस्ट में लिखा गया है कि पत्रावलियों के कार्यवाही के लिए बिना घूस के कोई कार्य नहीं करते। रूपया नहीं देने पर पत्रावली आगे नहीं बढ़ती। अलग से चाय पीने की डिमांड फिर करते हैं, देखें कैसे पैसा लेकर कार्यवाही करने की बात की जा रही है?
हालांकि शनिवार को सदर तहसीलदार न्यायिक के पेशकार का घूस लेते इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हो गया। शनिवार को प्रसारित हुए वीडियो में पेशकार एक व्यक्ति से रुपये लेते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि वह पत्रावलियों को आगे बढ़ाने के लिए रुपये मांग रहे हैं। इस बाबत वीडियो प्रसारित होने का संज्ञान लेने के बाद एसडीएम नितिन सिंह ने पेशकार के निलंबन की संस्तुति कर दी है। इस बात की चर्चा रही कि विपिन के खिलाफ पहले भी इस तरह के आरोप लग चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।