Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi Lucknow Highway: तीन साल बाद पूरी तरह फोरलेन हुआ वाराणसी-लखनऊ हाईवे, हनुमानगंज बाईपास खुला

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 03:37 PM (IST)

    वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग अब पूरी तरह फोरलेन हो गया है। जौनपुर से सुलतानपुर के बीच हनुमानगंज फोरलेन बाईपास शुरू होने से यातायात सुगम होगा। 80 करोड़ की लागत से बने इस बाईपास के निर्माण में देरी हुई लेकिन अब यह शुरू हो गया है। रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी जिससे यात्रियों को अब अनावश्यक देरी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

    Hero Image
    वाराणसी-सुलतानुपर-लखनऊ राष्ट्रीयराजमार्ग पर जौनपुर से सुलतानपुर के मध्य शुरू हुआ हनुमानगंज बाईपास।-एनएचएआई

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-56) करीब तीन साल बाद पूरी तरह फोरलेन मार्ग हो गया। मंगलवार को जौनपुर से सुलतानपुर के मध्य हनुमानगंज फोरलेन बाईपास से वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया। 1.20 किमी बाईपास निर्माण 19 अक्टूबर 2022 को करीब 80 करोड़ लागत से शुरू हुआ था, लेकिन यह

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परियोजना विलंबित हुई। अप्रैल 2024 में पूरा हो जाना चाहिए था। मामला विधानसभा की आश्वासन समिति के समक्ष उठाया गया, 30 जून को काम खत्म हो गया था। मंगलवार को

    ट्रैफिक शुरू कर दिया गया। दिल्ली की कंपनी विद्या इन्फ्रास्ट्रक्चर को निर्माण एजेंसी नियुक्त किया गया था। विलंबित परियोजना के चलते कंपनी पर जुर्माना लगाने की भी तैयारी है।

    एनएचएआइ के परियोजना निदेशक पंकज मिश्रा ने बताया कि परियोजना विलंबित होने के कारण वाहनों को रेलवे क्रासिंग पार करते हुए जाना पड़ता था, इसमें अनावश्यक अधिक समय लगता था क्योंकि अक्सर क्रासिंग पर लंबा जाम लगता था लेकिन समस्या से मुक्ति मिलेगी।