यात्रा पैकेज में जुड़ेगा वाराणसी का ग्रामीण क्षेत्र, टूर प्लान से जुड़ेंगे नव पर्यटन स्थल
यूपी टूरिजम व टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन (टीडब्ल्यूए) के संयुक्त तत्वावधान में जारी तीन दिवसीय यात्रा पर्यटन पथ-काशी का शनिवार को समापन हुआ। टूर ऑपरेटरों ने काशी यात्रा पैकेज में काशी के ग्रामीण क्षेत्रों को जोडऩे की बात कही। सारनाथ स्थित एक होटल में यात्रा का समापन समारोह आयोजित किया गया।
वाराणसी, जेएनएन। यूपी टूरिजम व टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन (टीडब्ल्यूए) के संयुक्त तत्वावधान में जारी तीन दिवसीय यात्रा पर्यटन पथ-काशी का शनिवार को समापन हुआ। टूर ऑपरेटरों ने काशी यात्रा पैकेज में काशी के ग्रामीण क्षेत्रों को जोडऩे की बात कही। इससे पूर्व टूर ऑपरेटर सारनाथ, लमही, रामेश्वर, कैथी मार्कंडेय महादेव और बनारस की गलियों में घूमे। टूर ऑपरेटरों ने बनारसी खान-पान का लुत्फ लिया।
सारनाथ स्थित एक होटल में यात्रा का समापन समारोह आयोजित किया गया। इसमें टूर ऑपरेटरों को रुद्राक्ष की माला व हस्तनिर्मित अंगवस्त्रम के साथ काशी की प्रसिद्ध पुस्तक भेंट की गई। टूर ऑपरेटर्स ने कहा कि काशी के पर्यटन विकास और उद्योग को लेकर देश और प्रदेश सरकार के कार्य स्वागत योग्य हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य मेंपर्यटकों को इन नव विकसित पर्यटन स्थलों पर ले जाया जाएगा। बेंगलुरु के वल्र्ड ट्रेल्ज प्राइवेट लिमिटेड के आरएस नागेश ने अगले महीने पर्यटकों के एक बड़े दल के आने की बुकिंग भी दी। यह पहले सिर्फ दो रात्रि का कार्यक्रम था जिसे अब चार रात्रि का पैकेज करने की बात कही गई। दक्षिण भारत की प्रमुख टूर ऑपरेटर शाइनी ऐलेक्स ने कहा कि जल्द ही काशी के नव विकसित पर्यटन स्थलों का विवरण अपनी वेबसाइट में जोड़ा जाएगा। ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ट्रैवल बूटीक के विकास बब्बर ने काशी के पैकेज को और भी आकर्षक बनाने की बात कही। इस अवसर पर वाराणसी व मीरजापुर मंडल के पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव, टीडब्ल्यूए के अध्यक्ष राहुल मेहता, महासचिव प्रदीप राय व उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह आदि थे। संचालन सुनील मान सिंह और धन्यवाद ज्ञापन अवनीश पाठक ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।