Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापानी शैली में सजेगा वाराणसी का रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर परिसर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोपेंगे रुद्राक्ष पौधा

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jul 2021 08:30 AM (IST)

    रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसकी तैयारी हो गई है। 15 जुलाई को पीएम मोदी का बनारस आगमन संभावित है। सुबह साढ़े 11 बजे तक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करने पीएम मोदी वहां पहुंचेंगे।

    Hero Image
    रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसकी तैयारी हो गई है। 15 जुलाई को पीएम मोदी का बनारस आगमन संभावित है। सुबह साढ़े 11 बजे तक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करने पीएम मोदी वहां पहुंचेंगे। यह प्रारंभिक जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई गई है। इस दौरान पूरा रुद्राक्ष परिसर जापानी शैली से सजाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें बांस, कंकड़, लघु बोन्साई पेड़, चटाई, लालटेन, चीनी मिट्टी के बर्तन, चावल का पेपर, पुआल आदि का इस्तेमाल कर क्राफ्ट तैयार किया जाएगा। खास यह कि इसका वीडियो क्लिप बनेगा जिसे पीएमओ के माध्यम से जापान सरकार तक भेजा जाएगा। इसी आधार पर जापानी प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश आएगा जिसकी यहां पर प्रस्तुति होगी।

    पीएम रोपेंगे रुद्राक्ष पौधा

    जापान के लोग प्राकृतिक माहौल में रहना पसंद करते हैं, इसलिए रुद्राक्ष निर्माण में इसका ध्यान भी रखा गया है। परिसर में जो पार्क बने हैं उसे जापानी शैली में विकसित किया गया है। उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर परिसर में एक रुद्राक्ष पौधे का रोपण भी करेंगे।

    ढक दिया जाएगा नगर निगम भवन

    रुद्राक्ष के बगल में नगर निगम भवन है। तोड़-फोड़ के कारण भवन का हिस्सा खराब हो गया है। इसे फसाड के तहत सुंदर बनाने का प्रस्ताव बना है लेकिन वर्तमान में कार्य पूरा करना संभव नहीं है। इसलिए इस हिस्से को ढंक दिया जाएगा।

    प्रमुख सचिव व डीजीपी ने किया निरीक्षण

    उद्घाटन समारोह की तैयारी के मद्देनजर प्रमुख सचिव आरके तिवारी व डीजीपी मुकुल गोयल ने रविवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव आरके तिवारी ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है। अंतिम प्रोटोकाल जारी होने के बाद मिंट्स जारी किए जाएंगे। डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि एसपीजी के अधिकारी पीएम विजिट के बाबत 12 जुलाई से वाराणसी में मौजूद रहेंगे।

    एक नजर में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर

    -186 करोड़ की लागत

    -1200 लोगों के बैठने की सुविधा

    -02 हिस्सों में बना सभागार

    -108 सांकेतिक रुद्राक्ष

    -01 बेसमेंट पार्किंग

    comedy show banner
    comedy show banner