Varanasi: काशी में PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, हाथ में तौलिया लेकर पहुंचा युवक और फिर...
पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका नाम कृष्ण कुमार गुप्ता है तथा वह गाजीपुर जनपद के रजदेपुर का रहने वाला है। उसके पास से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता का परिचयपत्र भी मिला। बताया कि SSB में पास होने के बाद साक्षात्कार में चयन न हो पाने से परेशान है। प्रधानमंत्री से अपनी परेशानी को लेकर मिलना चाह रहा था।

जागरण संवाददाता, वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में शनिवार को बड़ी चूक सामने आई। शाम साढ़े छह बजे पीएम का काफिला रुद्राक्ष के गेट नंबर दो से बाबतपुर एयरपोर्ट जा रहा था, उसी समय सफेद शर्ट, काली पैंट, काला जूता, हाथ में भगवा रंग का तौलिया लिए युवक को फ्लीट की ओर दौड़ पड़ा।
फ्लीट से करीब 15 मीटर दूर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका नाम कृष्ण कुमार गुप्ता है तथा वह गाजीपुर जनपद के रजदेपुर का रहने वाला है।
यह भी पढ़ेंः PM In Varanasi: अविनाशी काशी में गूंजा मोदी-मोदी, 10 प्वाइंट में जानिए पीएम के वाराणसी संबोधन की बड़ी बातें
भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता का परिचयपत्र मिला
उसके पास से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता का परिचयपत्र भी मिला। बताया कि सशस्त्र सीमा बल में पास होने के बाद साक्षात्कार में चयन न हो पाने से परेशान है। प्रधानमंत्री से अपनी परेशानी को लेकर मिलना चाह रहा था। यह बात जानने के बाद पुलिस राहत की सांस ले पाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।