यूपी में स्टेशन पर एक साथ क्यों पहुंच गई इतनी सारी महिलाएं? सुरक्षा कर्मियों के छूटे पसीने
वाराणसी में जीवित्पुत्रिका पर्व के अवसर पर गंगा स्नान के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। कैंट स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल रहा जहाँ बिहार और आसपास के जिलों से आई महिलाओं की वजह से पैर रखने तक की जगह नहीं थी। सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। जीवित्पुत्रिका पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को गंगा में स्नान करने वाली महिला श्रद्धालुओं की भीड़ से कैंट स्टेशन पूरी तरह से पटा रहा। इधर से गुजरने वाली बिहार सहित आसपास जिलों की गाड़ियों में भी इस भीड़ का असर दिखा। सुबह से लेकर देर रात तक परिसर में महिलाओं के आने का सिलसिला जारी रहा।
भीड़ को संभालने के लिए सुरक्षा कर्मियों को मोर्चे पर आना पड़ा। जीआरपी इंस्पेक्टर रजोल नागर और आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप कुमार यादव अपनी टीम के साथ महिलाओं को ट्रेन में बैठाने का प्रबंध करने में लगे थे। यात्री हाल, प्लेटफार्म, फुट ओवरब्रिज और सर्कुलेटिंग एरिया में भी जगह नहीं बची थी। बिहार, गाजीपुर, मऊ, बलिया, सिवान, छपरा और जौनपुर सहित आसपास जिलों से महिलाओं की भीड़ अत्यधिक रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।