Varanasi News: सारनाथ में शराब पीने के विवाद में युवक की हत्या- मोटी लकड़ी से किया था हमला, इलाज के दौरान मौत
सारनाथ के पंचक्रोशी सब्जी मंडी के पास शुक्रवार देर रात शराब पीने के विवाद में बबलू सोनकर के सिर पर मोटी लकड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। लहूलुहान बबलू को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया गया। युवक की सांसें थमने ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया।

वाराणसी, जागरण संवाददाता: सारनाथ के पंचक्रोशी सब्जी मंडी के पास शुक्रवार देर रात शराब पीने के विवाद में बबलू सोनकर के सिर पर मोटी लकड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। लहूलुहान बबलू को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया गया। युवक की सांसें थमने ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। पीड़ित भाई किशन ने तीन नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
पुराना पुल कोहना निवासी 35 साल के बबलू सोनकर की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पुराना पुल में है। वह पिकअप भी चलाने का काम करता था। बबलू पंचक्रोशी सब्जी मंडी में अपना पिकअप लेकर आया। वहां उसके साथ बैठकर कुछ लोग शराब पीने लगे। पीने-पिलाने के दौरान किसी बात को लेकर वहां बबलू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
मोटी लकड़ी से सिर पर किया गया हमला
विपक्षियों ने मौके पर पड़े मोटी लकड़ी से मारकर बबलू सोनकर को घायल कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण बबलू मौके पर गिरकर छटपटाने लगे। पुलिस लहूलुहान बबलू को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल ले गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पीड़ित भाई किशन ने पुराना पुल निवासी लवकुश सोनकर, नीरज डोम व गोलू सोनकर सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
फिलहाल, लड़ाई-झगड़े का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। घटना स्थल पर बह रहा खून संघर्ष की कहानी जरूर कह रहा था। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य के लिए नमूना एकत्र करने पहुंची थी।
बबलू सोनकर को तीन पुत्र हैं। एसीपी सारनाथ राजकुमार सिंह ने कहा कि शराब पीने के दौरान ही विवाद हुआ है। बबलू सोनकर की मौत हो गई। आरोपितों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।