Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवारा कुत्तों को सड़क से हटाने के लिए नगर निगम और पंचायतें तत्काल करें व्यवस्था : CM योगी

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 11:27 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाया जाए और उन्हें संरक्षित किया जाए। उन्होंने नगरीय क्षेत्र में नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायतों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी। मुख्यमंत्री ने कुत्तों के काटने की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इनकी धरपकड़ करने का आदेश दिया।

    Hero Image
    आवारा कुत्तों को हटाने की कवायद तेज। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि आवारा कुत्तों को सड़क से हटाया जाए। नगरीय क्षेत्र में नगर निगम व ग्रामीण क्षेत्र में पंचायतें इसकी जिम्मेदारी उठाएं। आवारा कुत्तों को पकड़ कर संरक्षित किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुत्तों के काटने, नोचने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। घर से लोग सुबह टहलने के लिए निकलते हैं, बच्चे खेल रहे हैं और कुत्ते दौड़ा कर काट ले रहे हैं। इस तरह के कुत्तों पर नजर रखी जाए और धरपकड़ की जाए।

    अधिकारियों को दिए निर्देश

    मुख्यमंत्री ने वाराणसी में विकास कार्यक्रम और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि गोवंश सड़कों पर न दिखें। उन्हें गोआश्रय स्थलों में भेजा जाए। गोवंशों की मृत्यु होने पर सम्मानपूर्वक निस्तारण की व्यवस्था हो।